नई दिल्ली: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में MCD की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी ने तीनों निगमों और भाजपा पर सवाल उठाया है. पार्टी के MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केंद्र सरकार की तरफ से आज इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी हुई है.
इसमें दिल्ली के तीनों नगर निगम काफी निचले पायदान पर हैं. आम आदमी पार्टी ने इस सर्वेक्षण रिपोर्ट और इसमें एमसीडी की स्थिति को लेकर भाजपा को फिर से निशाने पर लिया है. आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने इसे लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
'MCD की नाकामी में एक और तमगा'
दुर्गेश पाठक ने एमसीडी को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि भाजपा शाषित नगर निगम की नाकामी में आज एक तमगा और जुड़ा है और यह तमगा उन्हें खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में गंदगी छोड़ो अभियान चलाया चलाया था और उसी स्वच्छता से जुड़े सर्वेक्षण की रिपोर्ट में एमसीडी फिसड्डी साबित हुई है.
47 में से 46वें पर EDMC
उन्होंने कहा कि आज 47 शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट सामने आई है. इसमें दिल्ली का भी सर्वे शामिल है और दिल्ली के तीनों निगम सबसे पीछे रहे हैं. एमसीडी की रैंकिंग बताते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की 31वीं रैंक है. उत्तरी एमसीडी की 43वीं रैंक रही है और पूर्वी एमसीडी 46वें पायदान पर है, जो सबसे निचले स्तर से मात्र एक रैंक ऊपर है.
'हर चीज ने फेल है MCD'
इस सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शाषित निगम ने प्रधानमंत्री मोदी की नाक कटवा दी है. दिल्ली में कहीं भी चले जाएं, सब जगह बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की रिपोर्ट में भी यही हाल था एमसीडी का, दिल्ली के नगर निगम हर चीज़ में फेल है. इधर एमसीडी पिछले साल की तुलना में रैंकिंग सुधरने को लेकर खुश है.