नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ राज्य में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी के जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने नए प्रभारियों की सूची जारी की है. बुराड़ी विधायक और प्रवक्ता संजीव झा को पंजाब चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव प्रभारी बनाकर पार्टी ने बड़ी ने जिम्मेदारी दी है.
साल 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में होने वाले चुनाव पर मंथन करते हुए, आम आदमी पार्टी ने अपने कई विधायकों और नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसी पर बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बताया कि पंजाब चुनाव में काम करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में पांच साल के कार्यकाल और कामकाज के साथ-साथ मॉडल ऑफ गवर्नेंस की चर्चा पंजाब में हुई है. पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल के कामकाज और मॉडल ऑफ गवर्नेंस की चर्चा पूरे अब देश में है, जिस पर पंजाब के लोगों ने अपनी मुहर लगाई है. उसी का नतीजा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत मिला है.
पंजाब के लोगों ने इस बार के चुनाव में बड़े-बड़े धुरंधरों को भी हरा दिया, जो कभी किसी चुनाव में नहीं हारे थे. इस बार उन लोगों को भी हार का स्वाद चखना पड़ा. पंजाब के लोग दोनों पार्टियों (भाजपा व कांग्रेस) से परेशान थे.
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा था कि आपने पहले दोनों पार्टियों को पंजाब में मौका दिया और इस बार उनके पास कुछ नया करने के लिए नहीं है. अब आम आदमी पार्टी पर भरोसा करते हुए एक बार हमें भी मौका दें और उसका क्या रिजल्ट आया अब यह पूरे देश के सामने है.
इसी तरह की नाराजगी देश के दूसरे राज्यों में जनता को वहां की सरकारों और पार्टियों से भी है. छत्तीसगढ़ में भी 15 साल बीजेपी और 5 साल कांग्रेस रही. दोनों ही सरकारों ने जनता से झूठे वादे किए और उन वादों के पूरा ना होने से लोग परेशान हैं. इस पर आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने दोनों पार्टियों को मौका देकर देखा. पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी को मौका दें. हमने दिल्ली में बदलाव करते हुए काम करके दिखाया है. आम आदमी पार्टी के पास नए-नए आइडिया हैं, जिन पर पर काम करके दिखाया है, जबकि दोनों पार्टियों के पास काम करने के लिए कोई नया आईडिया नहीं है.
पढ़ें: निगमों के एकीकरण का फैसला स्वागत योग्य, दिल्लीवासियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : आदेश गुप्ता
दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ का किला भी फतह करेगी, आप की झाड़ू वहां से पूरी तरह सफाई करेगी. आम आदमी पार्टी अब इंतजार कर रही है कि जब भी छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे, तो भाजपा और कांग्रेस का सफाया करेंगे और 2023 के चुनाव में दिल्ली व पंजाब की तरह ही रिस्पांस देखने को मिलेगा. इसकी उम्मीद आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ की जनता से है.