नई दिल्ली : महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के आली विहार में लोगों ने सड़क की मांग को लेकर प्रार्थना सभा एवं सांकेतिक धरने का आयोजन किया. लोगों का मांग है कि आली विहार से मथुरा रोड को जोड़ने वाली सड़क बनवाई जाए. यह मांग करीब 30 सालों से है. दरअसल, आली विहार कॉलोनी 90 के दशक में बसी थी. तभी से सड़क की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं.
धरने में शामिल लोगों ने बताया कि आली विहार क्षेत्र के लोगों की वर्षों से सड़क की मांग है. सड़क को लेकर यूपी सरकार के द्वारा जमीन भी अलॉट कर दी गई है और एस्टीमेट बनाकर दे दिया गया है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि, दिल्ली सरकार से इस बजट को दिला नहीं पा रहे हैं. इसके कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उसी मांग को लेकर शनिवार को सांकेतिक धरना दिया गया है. हम मांग कर रहे हैं कि सड़क की मांग को पूरी की जाए. क्योंकि सड़क नहीं होने के कारण लोग खाली मैदान होकर आवाजाही करते हैं. इससे आए दिन अपराध होते हैं. लोगों के साथ लूटपाट होता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की इस सड़क का है बुरा हाल, कोई सुध लेने वाला नहीं
ये भी पढ़ें : हरि नगर: कब बनेगी सड़क... पत्थर तो बिछे पर निर्माणकार्य नहीं हुआ पूरा