ETV Bharat / city

महज 2 किलो वजन वाला ये ड्रोन 40 मिनट तक रख सकता है आसमान से नज़र, देखें खास फीचर - ऑटोमेटेड मोशन डिटेक्शन एंड टारगेट

दिल्ली की एक निजी कंपनी ने ड्रोन तैयार किया है, जिसे प्रगति मैदान में आयोजित पुलिस एक्सपो में प्रदर्शित किया गया. इसे इंडियन आर्मी के लिए खास तौर पर बनाया गया है. ये 40 मिनट तक हवा में उड़ सकता है.

एक्सपो में प्रदर्शित विशेष ड्रोन
एक्सपो में प्रदर्शित विशेष ड्रोन
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 11:12 PM IST

नई दिल्ली: ड्रोन का इस्तेमाल इन दिनों सुरक्षा बलों द्वारा किसी संवेदनशील इलाके या लोगों पर नज़र रखने के लिए किया जाता है. ऐसी जगह, जहां सुरक्षाकर्मी खुद नहीं पहुंच सकते वहां ड्रोन से निगरानी आसान होती है. शायद यही कारण है कि जब-जब सुरक्षा उपकरणों की बात होती है, तब ड्रोन के इस्तेमाल को प्राथमिकता मिलती है. इसी प्राथमिकता को थोड़ा और बढ़ाने मार्किट में एक ऐसा ड्रोन आया है जो वजन में तो महज 2 किलो का है लेकिन इसके फीचर बहुत ही शानदार हैं.

दरअसल, एक निजी कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस ड्रोन को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित पुलिस एक्सपो में लाया गया है. अभी तक यह किसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, लेकिन बताया गया कि इसे इंडियन आर्मी के लिए खास तौर पर बनाया गया है. सबसे पहले तो यह स्वदेशी है और फिर 40 मिनट तक हवा में उड़ सकता है. इसके अलावा ऐसी कई फीचर्स है जो इस ड्रोन को खास बना रहे हैं.

एक्सपो में प्रदर्शित विशेष ड्रोन

ये हैं फीचर?
इस ड्रोन का कुल वजन 2 किलो से भी कम है.
यह ड्रोन 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.
इसे ग्राउंड से 500 मीटर ऊपर एल्टीट्यूड तक उड़ाया जा सकता है.
इसकी रेंज 5 किलोमीटर की है.
ड्रोन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की विपरीत हवा में भी उड़ सकता है.
ड्रोन में लगा कैमरा फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और दिन के समय में 10x तक ज़ूम कर सकता है.

इससे अलग ड्रोन में ऑटोमेटेड मोशन डिटेक्शन एंड टारगेट ट्रैकिंग का फीचर है. टेकऑफ से लेकर लैंडिंग तक इसमें ऑटोनॉमस ऑपरेशन है. जानकारी के मुताबिक, इसे इंडियन आर्मी के लिए खास तौर पर बनाया गया है. जल्दी ही इसका इस्तेमाल शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली में ड्रोन से की जा रही कंटेनमेंट जोन की निगरानी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ड्रोन के जरिये कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों की निगरानी कर रही पुलिस

नई दिल्ली: ड्रोन का इस्तेमाल इन दिनों सुरक्षा बलों द्वारा किसी संवेदनशील इलाके या लोगों पर नज़र रखने के लिए किया जाता है. ऐसी जगह, जहां सुरक्षाकर्मी खुद नहीं पहुंच सकते वहां ड्रोन से निगरानी आसान होती है. शायद यही कारण है कि जब-जब सुरक्षा उपकरणों की बात होती है, तब ड्रोन के इस्तेमाल को प्राथमिकता मिलती है. इसी प्राथमिकता को थोड़ा और बढ़ाने मार्किट में एक ऐसा ड्रोन आया है जो वजन में तो महज 2 किलो का है लेकिन इसके फीचर बहुत ही शानदार हैं.

दरअसल, एक निजी कंपनी द्वारा तैयार किए गए इस ड्रोन को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित पुलिस एक्सपो में लाया गया है. अभी तक यह किसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, लेकिन बताया गया कि इसे इंडियन आर्मी के लिए खास तौर पर बनाया गया है. सबसे पहले तो यह स्वदेशी है और फिर 40 मिनट तक हवा में उड़ सकता है. इसके अलावा ऐसी कई फीचर्स है जो इस ड्रोन को खास बना रहे हैं.

एक्सपो में प्रदर्शित विशेष ड्रोन

ये हैं फीचर?
इस ड्रोन का कुल वजन 2 किलो से भी कम है.
यह ड्रोन 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.
इसे ग्राउंड से 500 मीटर ऊपर एल्टीट्यूड तक उड़ाया जा सकता है.
इसकी रेंज 5 किलोमीटर की है.
ड्रोन 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की विपरीत हवा में भी उड़ सकता है.
ड्रोन में लगा कैमरा फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और दिन के समय में 10x तक ज़ूम कर सकता है.

इससे अलग ड्रोन में ऑटोमेटेड मोशन डिटेक्शन एंड टारगेट ट्रैकिंग का फीचर है. टेकऑफ से लेकर लैंडिंग तक इसमें ऑटोनॉमस ऑपरेशन है. जानकारी के मुताबिक, इसे इंडियन आर्मी के लिए खास तौर पर बनाया गया है. जल्दी ही इसका इस्तेमाल शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली में ड्रोन से की जा रही कंटेनमेंट जोन की निगरानी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ड्रोन के जरिये कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों की निगरानी कर रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.