ETV Bharat / city

24 ग्राम हेरोइन के साथ एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 ग्राम हेरोइन के साथ एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

विदेशी नागरिक गिरफ्तार
विदेशी नागरिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:45 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान छानबीन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी के मामले में शामिल एक नाइजीरियाई मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 24 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इगवे चुवकू के रूप में की गई है. आरोपी फिलहाल दिल्ली के देवली गांव में रहता था मूल रूप से वह नाइजीरिया का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि दक्षिणी जिले के नारकोटिक्स दस्ते की टीम को विशेष रूप से दक्षिण जिले के क्षेत्र में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए संगठित अपराध में शामिल अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. इसी बीच गश्त के दौरान रात करीब 11:00 बजे नारकोटिक्स स्क्वायड को सूचना मिली कि एक नाइजीरियाई ट्रैकपैड मेहरौली बदरपुर रोड खानपुर जेजे इलाके में स्मैक हेरोइन की आपूर्ति के लिए आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया जिसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया. इसमें सिकंदर गौतम एसआई राजेश हेड कांस्टेबल राजीव कॉन्स्टेबल दिनेश छोटूराम और संजय को शामिल किया गया.


जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने आसपास चारों तरफ से जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक शख्स को मस्जिद के पास संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया. मुखबिर का इशारा करने पर टीम ने उस व्यक्ति को सफलतापूर्वक पकड़ लिया, जिसकी पहचान बाद में नाइजीरियाई नागरिक इगवे चुकुवु के रूप में हुई. उसके कब्जे से 24 ग्राम स्मैक हैरोइन बरामद कर ली गई. इस संबंध में नीम सराय थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान छानबीन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी के मामले में शामिल एक नाइजीरियाई मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 24 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इगवे चुवकू के रूप में की गई है. आरोपी फिलहाल दिल्ली के देवली गांव में रहता था मूल रूप से वह नाइजीरिया का रहने वाला बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि दक्षिणी जिले के नारकोटिक्स दस्ते की टीम को विशेष रूप से दक्षिण जिले के क्षेत्र में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए संगठित अपराध में शामिल अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. इसी बीच गश्त के दौरान रात करीब 11:00 बजे नारकोटिक्स स्क्वायड को सूचना मिली कि एक नाइजीरियाई ट्रैकपैड मेहरौली बदरपुर रोड खानपुर जेजे इलाके में स्मैक हेरोइन की आपूर्ति के लिए आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया जिसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया. इसमें सिकंदर गौतम एसआई राजेश हेड कांस्टेबल राजीव कॉन्स्टेबल दिनेश छोटूराम और संजय को शामिल किया गया.


जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने आसपास चारों तरफ से जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक शख्स को मस्जिद के पास संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा गया. मुखबिर का इशारा करने पर टीम ने उस व्यक्ति को सफलतापूर्वक पकड़ लिया, जिसकी पहचान बाद में नाइजीरियाई नागरिक इगवे चुकुवु के रूप में हुई. उसके कब्जे से 24 ग्राम स्मैक हैरोइन बरामद कर ली गई. इस संबंध में नीम सराय थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं: अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.