नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं और कामकाजी लोग अपने परिवार से दूर दूसरे शहर और अलग-अलग राज्यों में फंस गए हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार लगातार स्पेशल ट्रेन चला रही है, जिसमें जरूरतमंद मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है.
921 लोगों को भेजा जा रहा है सिक्किम
इसी कड़ी में सिक्किम के 921 लोग जो हरियाणा, राजस्थान और देहरादून में रहकर पढ़ाई और अलग-अलग सेक्टर में नौकरी कर रहे थे, उन्हें उनके घर भेजा जाएगा. इसी को लेकर आज सभी 921 सिक्किम वासियों को हौज खास SDM ने पुष्प विहार के सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की. स्कूल में एंट्री के समय सभी लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया गया. उसके बाद सभी का मेडिकल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर करीब 46 से ज्यादा डीटीसी बसों से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा जाएगा. जहां से स्पेशल ट्रेन के द्वारा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंच पाएंगे.
वहीं इस मौके पर DM और SDM द्वारा अधिकारियों के द्वारा किए बेहतर इंतजाम के लिए उन्हें एप्रिशिएट करते हुए, उनके कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कल शाम 921 लोगों के घर जाने की हमें अपील मिली थी. जिसके बाद इन सभी की अपने-अपने घर जाने की व्यवस्था की जा रही है.