नई दिल्ली: मध्य जिला के देश बंधु गुप्ता रोड इलाके में एक बैटरी कर्मचारी के दो कर्मचारियों से 91 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है. स्कूटी सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दोनों कर्मचारियों पर हमला कर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर देशबंधु गुप्ता रोड थाना पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है. वारदात में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार करोल बाग में अनिल गोयल बैटरी का कारोबार करते हैं. उनकी दुकान पर मनोज नामक युवक काम करता है. दोपहर के समय कारोबारी अपनी दुकान पर मौजूद नहीं थे. उनका भांजा रोहित दुकान संभाल रहा था. उसने मनोज को पुरानी दिल्ली इलाके में कंपनी के रुपए लेने के लिए भेजा. मनोज अपने साथ दुकान के एक अन्य कर्मचारी शिवम को साथ ले गया. उन्होंने तीन अलग-अलग जगह से रुपए एकत्रित किए. 91 लाख रुपए लेकर वह वापस करोल बाग की तरफ आ रहे थे.
इस दौरान वह जब फैज रोड की रेड लाइट पर पहुंचे तो उसी समय स्कूटी सवार तीन लड़के वहां पर आए. उनमें से एक युवक ने उनकी बाइक को गिरा दिया और रुपए का बैग छीनने लगा. विरोध करने पर उन्होंने हेलमेट से शिवम के ऊपर हमला किया. झगड़ा होता देख बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझते बदमाश रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. इस दौरान एक बदमाश की पिस्तौल भी मौके पर ही गिर गई. बदमाश रुपये का बैग लेकर स्कूटी सहित फरार हो गए.
रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर से 2 करोड़ 40 लाख ठगी का आरोपी गिरफ्तार
बदमाशों के फरार होने के बाद मनोज ने सबसे पहले मालिक को घटना के बारे में बताया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. प्राथमिक छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाश पुरानी दिल्ली से ही उनका पीछा कर रहे थे. पुलिस को कुछ जगह पर आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसकी मदद से उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.