नई दिल्ली: गुलाबी बाग के प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास गन प्वाइंट पर एक कलेक्शन एजेंट से दिन दहाड़े हुए 70 लाख लूट के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान काचा रानी गार्डन के रविंदर के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से 14 लाख 25 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.
70 लाख लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने 27 जून को हुए इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच स्टार्स 2 और एसआईयू 2 के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, अरुण सिंधु, इंस्पेक्टर विनोद अहलावत, एसआई हवा सिंह, एएसआई चंदर प्रकाश, एएसआई सतेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल पंकज, कॉन्स्टेबल कुलदीप ने प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पर हुए 70 लाख की लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह एक निजी फर्म के लिए संग्रह एजेंट के रूप में काम करता है. 24 जून को दोपहर 2:30 बजे वह 70 लाख रुपये कलेक्शन कर अपनी स्कूटी से पीतमपुरा जा रहा था. जब वह प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा. तो दो मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात हमलावरों ने उनका रास्ता रोक दिया और बंदूक की नोक पर रुपये लूट लिए. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने लगाया संदिग्धों पर टेक्निकल सर्विलांस
जिसके बाद अपराध शाखा की टीम को उक्त घटना में शामिल गिरोह की पहचान करने, उसका पता लगाने और उसे पकड़ने का काम सौंपा गया. जांच के दौरान टीम ने लोकल इंटेलिजेंस को एक्टिवेट किया और मिलते-जुलते तौर-तरीकों के गिरोहों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए संदिग्धों पर टेक्निकल सर्विलांस लगाया. जांच में जुटी पुलिस को सूत्रों ने रविंदर नाम के आरोपी की मामले में संलिप्तता और लेबर चौक के पास गीता कॉलोनी के इलाके में उसकी मौजूदगी की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें:- Greater Noida: ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने की लूट
जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने वारदात में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए अपने साथियों के नाम का भी खुलासा किया.
पुलिस ने बरामद किए 12 लाख 90 हजार रुपये
पुलिस ने आरोपी के पास से 12 लाख 90 हजार रुपये और दूसरे आरोपी के पास से 1 लाख 35 हजार रुपये बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान, रविंदर ने खुलासा किया कि उसने अपने सहयोगी नितिन, पुनीत अरोड़ा, प्रभजोत और इंडेल के साथ मिल कर वारदात को अंजाम दिया था. रविंदर ने यह भी बताया कि प्रभजोत ने उसे चांदनी चौक से कलेक्शन एजेंट के कैश के कलेक्शन के बारे में सूचित किया था. वारदात को अंजाम देने से 2-3 दिन पहले प्रभजोत ने उसे चांदनी चौक के इलाके में एजेंट की रेकी पर भेजा था. वह इंदेल के साथ घटना से दो-तीन दिन पहले रेकी कर अपने साथियों को सूचना दिया और लूट की योजना बनाई.
यह भी पढ़ें:- निहाल विहार : PUBG के लिए बहन के घर में लूट करवाने की रची साजिश
गन प्वाइंट पर की 70 लाख रुपये की लूट
प्लान के मुताबिक 24 जून को दोपहर लगभग 2 बजे रविंदर और इंडेल ने अन्य सहयोगियों को संकेत दिया कि एजेंट एक बड़े से बैग में नकद ले जा रहा है. उसके सहयोगी प्रभजोत, पुनीत अरोड़ा और अन्य जो पुल मिठाई के पास पीली कोठी में इंतजार कर रहे थे. उन्होंने चांदनी चौक से प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन तक कैश ले जा रहे एजेंट का पीछा किया और प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास उसका रास्ता रोक गन प्वाइंट पर 70 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.