नई दिल्ली : दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में एक युवक की गोली लगने के बाद चार थानों की पुलिस घायल को खोजने में लगी हुई थी. वहीं घायल एम्स अस्पताल में भर्ती मिला. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. उसके पैर में गोली लगी हुई है. जन्मदिन की पार्टी के दौरान गोली चलने से उसको गोली लगी थी. मामले को सुलझाने के लिए पहले न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, अमर कॉलोनी और कालकाजी की पुलिस घायल को खोजती रही. बाद में मामला गोविंदपुरी थाने क्षेत्र का पाया गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डीसीपी आरपी मीणा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात करीब 11:52 मिनट पर एक PCR कॉल मिली थी कि मोदी मिल फ्लाईओवर के पास एक युवक को गोली लगी हुई है. सूचना के बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, अमर कॉलोनी और कालकाजी की पुलिस घायल को खोजने में जुट गई. हालांकि फोन करने वाले मोहसिन ने पहले घटना स्थल के बारे में नहीं बताया था. फिर उसने पीसीआर को बताया कि वह क्राउन प्लाजा होटल के पास है. इसी तरह व पुलिस को गुमराह करता रहा.
काफी प्रयास के बाद मोहसिन ने बताया कि वह और जीशान गोविदंपुरी में एक दोस्त बंटी के जन्मदिन के पार्टी में गये थे, जहां पर गोली चली. जिससे फहद को गोली लग गई. उसको एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया. उसके बाएं पैर के घुटने में गोली लगी हुई है, जहां पर गोली चली थी. वहां पर खून के धब्बे भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें : ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने कई किलोमीटर तक किया पीछा, एनकाउंटर के बाद हई गिरफ्तारी
पूछताछ में पता चला कि जन्मदिन के पार्टी में गलती से गोली चल गई और जामिया नगर निवासी फहद को गोली लग गई. जांच में पता चला कि फहद पहले से दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वह जामिया में एक हत्या के मामले में भी शामिल रहा है और फहद अभी जमानत पर बाहर आया था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आईपीसी की धारा 336/337 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : युवक ने किन्नर से की शादी, फिर किया दो दिन के मासूम का अपहरण, मोहल्ले में बताया- हमारे लल्ला हुआ है