ETV Bharat / city

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दिल्ली में कटे 3,660 चालान

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन्स उल्लंघन मामले में जहां रविवार को 3,149 चालान काटे गए थे, वहीं सोमवार को 500 ज्यादा चालान कटे. सोमवार को कुल 3,612 लोगों का चालान कटे.

new delhi covid challan
3660 लोगों का आज हुआ चालान, कल की अपेक्षा 500 से ज्यादा बढ़ी चालान की संख्या
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 11:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन्स उल्लंघन मामले में जहां रविवार को 3,149 चालान काटे गए थे, वहीं सोमवार को 500 ज्यादा चालान कटे. सोमवार को कुल 3,612 लोगों का चालान कटे.

मास्क पहनना अनिवार्य

लोगों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए सड़क पर थूकना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जा सकता है. इसी जांच क्रम में सोमवार को 3,660 लोगों का चालान काटे गए.


सोमवार शाम 4 बजे तक मास्क न पहनने वालों का चालान काटा गया. मास्क न पहनने के मामले में अब तक 5,57,307 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं थूकने पर एक भी चालान नहीं काटा गया, जबकि अब तक 3,614 और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में 48 लोगों के चालान कटे, जबकि अब तक इस मामले में कुल 39,079 चालान काटे गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 20 कोरोना अस्पतालों में नहीं है एक भी बेड, 61 में ICU नहीं

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब तक 20 लाख को लगा टीका, 24 घण्टे में 1.04 लाख वैक्सीनेशन


जरूरतमंदों को बांटे मास्क

दिल्ली में अब तक 5,99,992 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. चालान काटने के अलावा 443 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क भी वितरित किया गया, जबकि अब तक कुल 4,32,145 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटे जा चुके हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन्स उल्लंघन मामले में जहां रविवार को 3,149 चालान काटे गए थे, वहीं सोमवार को 500 ज्यादा चालान कटे. सोमवार को कुल 3,612 लोगों का चालान कटे.

मास्क पहनना अनिवार्य

लोगों की सुरक्षा और कोरोना से बचाव के लिए सड़क पर थूकना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करते पाये जाने पर चालान काटा जा सकता है. इसी जांच क्रम में सोमवार को 3,660 लोगों का चालान काटे गए.


सोमवार शाम 4 बजे तक मास्क न पहनने वालों का चालान काटा गया. मास्क न पहनने के मामले में अब तक 5,57,307 चालान काटे जा चुके हैं. वहीं थूकने पर एक भी चालान नहीं काटा गया, जबकि अब तक 3,614 और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन मामले में 48 लोगों के चालान कटे, जबकि अब तक इस मामले में कुल 39,079 चालान काटे गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 20 कोरोना अस्पतालों में नहीं है एक भी बेड, 61 में ICU नहीं

ये भी पढ़ें: दिल्ली में अब तक 20 लाख को लगा टीका, 24 घण्टे में 1.04 लाख वैक्सीनेशन


जरूरतमंदों को बांटे मास्क

दिल्ली में अब तक 5,99,992 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. चालान काटने के अलावा 443 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क भी वितरित किया गया, जबकि अब तक कुल 4,32,145 जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क बांटे जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.