नई दिल्ली: शनिवार शाम तिहाड़ जेल नंबर एक में कैदियों के बीच हुई ब्लेड बाजी में तीन कैदी घायल हो गए. इन कैदियों को डीडीयू हॉस्पिटल ले जाया गया.
तिहाड़ जेल नंबर एक में कुछ कैदी आपस में भिड़ गए और उनके बीच जमकर ब्लेड बाजी हुई, जिसमे तीन कैदी घायल हो गए. घायल कैदियों में पिंकू, सुनील और सन्नी है, जिसमें पिंकू और सुनील गंभीर हालत में बताए जा रहे हैं. गंभीर घायल कैदियों को डीडीयू हॉस्पिटल से सफदरजंग रेफर कर दिया गया है, जबकि एक कैदी का इलाज डीडीयू में ही चल रहा है.
वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जेल प्रशासन की तरफ से इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम डीडीयू पहुंची. वहां भर्ती घायल कैदी सन्नी ने अपने बयान में बताया कि जेल नंबर एक के ही वार्ड नंबर दो में बंद कैदी रोहित कपूर, राजेश, सुनील सहरावत और संदीप दलाल ने इनपर हमला किया. दो अन्य घायल कैदी जो सफदरजंग में भर्ती हैं उनका बयान नही हो पाया है.
ये भी पढ़ें: टीवी देखने को लेकर तिहाड़ जेल के कैदियों में झगड़ा, पेन से हमला कर किया घायल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी कैदी अलग-अलग आपराधिक मामले में तिहाड़ जेल नंबर एक मे बंद हैं. फिलहाल हरि नगर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन लगातार तिहाड़ में कैदियों के झगड़े से उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप