ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: 5 दिन में 250 कॉल, ज्यादा जरूरतमदों को मुहैया कराई गई फ्री कैब - एंबुलेंस सेवा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिनों में उन्हें 250 फोन कॉल आ चुकी है. जिसमें सिर्फ हॉस्पिटल, फार्मेसी, हेल्थ चेकअप, ग्रॉसरी आदि से संबंधित 65 फोन कॉल्स पर लोगों को ही कैब सर्विस मुहैया कराई गई है.

free cab provided to more needy
ज्यादा जरूरतमदों को ही मुहैया कराई गई फ्री कैब
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका में लॉकडाउन के दौरान सीनियर सिटीजन महिलाओं और अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए शुरू की गई इमरजेंसी कैब सेवा को लेकर द्वारका पुलिस ने आंकड़े जारी किए हैं. पुलिस ने बताया कि बीते 5 दिनों में जरूरतमंदों द्वारा इस कैब सर्विस का लाभ उठाने के लिए कितने लोगों ने कॉल किया और कितने लोगों को यह कैब मुहैया कराई गई.

ज्यादा जरूरतमदों को ही मुहैया कराई गई फ्री कैब
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिनों में उन्हें 250 फोन कॉल आ चुकी है. जिसमें सिर्फ हॉस्पिटल, फार्मेसी, हेल्थ चेकअप, ग्रॉसरी आदि से संबंधित 65 फोन कॉल्स पर लोगों को ही कैब सर्विस मुहैया कराई गई है. इसके अलावा जरूरतमंद सीनियर सिटीजंस, जिन्हें बैंक या डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए जाना है, उनको भी कैब मुहैया कराई गई.


फोन करने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा

पुलिस ने बताया कि कैब के लिए फोन कॉल करने वाले में अधिकतर पुरुष शामिल है. जबकि पुरुष के मुकाबले महिलाएं काफी कम हैं.

हेल्थ इमरजेंसी के रिजर्व में रखी गई है कैब

आपको बता दें कि है कि आप सेवा सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही उपलब्ध रहती है लेकिन रात के समय हेल्थ इमरजेंसी के लिए भी पुलिस द्वारा एक कैब रिजर्व में रखी गई है. जो सिर्फ रात के दौरान मिली फोन कॉल्स पर ही रिस्पॉन्स करती है.

नई दिल्ली: द्वारका में लॉकडाउन के दौरान सीनियर सिटीजन महिलाओं और अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए शुरू की गई इमरजेंसी कैब सेवा को लेकर द्वारका पुलिस ने आंकड़े जारी किए हैं. पुलिस ने बताया कि बीते 5 दिनों में जरूरतमंदों द्वारा इस कैब सर्विस का लाभ उठाने के लिए कितने लोगों ने कॉल किया और कितने लोगों को यह कैब मुहैया कराई गई.

ज्यादा जरूरतमदों को ही मुहैया कराई गई फ्री कैब
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिनों में उन्हें 250 फोन कॉल आ चुकी है. जिसमें सिर्फ हॉस्पिटल, फार्मेसी, हेल्थ चेकअप, ग्रॉसरी आदि से संबंधित 65 फोन कॉल्स पर लोगों को ही कैब सर्विस मुहैया कराई गई है. इसके अलावा जरूरतमंद सीनियर सिटीजंस, जिन्हें बैंक या डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिए जाना है, उनको भी कैब मुहैया कराई गई.


फोन करने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा

पुलिस ने बताया कि कैब के लिए फोन कॉल करने वाले में अधिकतर पुरुष शामिल है. जबकि पुरुष के मुकाबले महिलाएं काफी कम हैं.

हेल्थ इमरजेंसी के रिजर्व में रखी गई है कैब

आपको बता दें कि है कि आप सेवा सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही उपलब्ध रहती है लेकिन रात के समय हेल्थ इमरजेंसी के लिए भी पुलिस द्वारा एक कैब रिजर्व में रखी गई है. जो सिर्फ रात के दौरान मिली फोन कॉल्स पर ही रिस्पॉन्स करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.