नई दिल्ली: द्वारका में लॉकडाउन के दौरान सीनियर सिटीजन महिलाओं और अन्य जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए शुरू की गई इमरजेंसी कैब सेवा को लेकर द्वारका पुलिस ने आंकड़े जारी किए हैं. पुलिस ने बताया कि बीते 5 दिनों में जरूरतमंदों द्वारा इस कैब सर्विस का लाभ उठाने के लिए कितने लोगों ने कॉल किया और कितने लोगों को यह कैब मुहैया कराई गई.
फोन करने वालों में पुरुषों की संख्या ज्यादा
पुलिस ने बताया कि कैब के लिए फोन कॉल करने वाले में अधिकतर पुरुष शामिल है. जबकि पुरुष के मुकाबले महिलाएं काफी कम हैं.
हेल्थ इमरजेंसी के रिजर्व में रखी गई है कैब
आपको बता दें कि है कि आप सेवा सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक ही उपलब्ध रहती है लेकिन रात के समय हेल्थ इमरजेंसी के लिए भी पुलिस द्वारा एक कैब रिजर्व में रखी गई है. जो सिर्फ रात के दौरान मिली फोन कॉल्स पर ही रिस्पॉन्स करती है.