ETV Bharat / city

पालम साधनगर मार्किट में भोजन बैंक, गरीब लोगों का भर रहा पेट

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:55 PM IST

पालम साधनगर मार्किट में गरीब लोगों के लिए 24 घंटे खाना उपलब्ध रहता है. समाजसेवी लोग अपने घर से खाना बनाकर जरूरतमंद के लिऐ भोजन बैंक में भोजन जमा कर रहे है. जिससे जरूरतमंद लोग अपना पेट भर रहे हैं.

पालम साधनगर मार्किट में भोजन बैंक

नई दिल्ली : देश लॉकडॉन और कोरोना काल को जिन्दगी भर तक याद रखेगा. वहीं पालम साधनगर मार्किट में गरीब लोगों के लिए एक मिसाल देखने को मिल रही है. लॉकडाउन लगने से पहले ही श्री राम चौक सुधार समिति ने भोजन बैंक खोला था. यहां गरीब लोगों के लिए 24 घंटे खाना उपलब्ध रहता है. समाजसेवी लोग अपने घर से खाना बनाकर जरूरतमंद के लिऐ भोजन बैंक में भोजन जमा कर रहे है. जिस्से 100 से अधिक गरीब लोग अपना पेट भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : EDMC: सत्र की आखरी बैठक में स्थायी समिति के महत्व पर आप पार्षद गीता रावत ने उठाया सवाल


विधायक भावना गॉड ने किया था उद्धघाटन

पालम साधनगर मार्किट के आस-पास जरूरतमंद लोगों के लिए खाना खाने की कोई व्यस्था नहीं थी. लॉकडॉन लगने के बाद तो बहुत लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. किसी को नहीं पता था कि एक दिन देश मे लॉकडाउन लग जाएगा. मार्किट प्रधान महेश शर्मा ने बताया कि श्री राम चौक सुधार समिति ने विधायक भावना गॉड ने उद्धघाटन कराया था. 1 जनवरी 2020 को 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगा था. इसके बाद लॉकडाउन लगा. भोजन के लिए गरीब लोगों के लिए 24 घंटे भोजन बैक खुला रहा था. आज भी 24 घण्टे खुला रहता है. 100 से अधिक दिन-रात गरीब लोग खाना खा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बिन ग्राहकों के सूने हैं दिल्ली के बाजार, व्यापारी और दुकानदारों ने बयां किया दर्द
आज भी 24 घंटे खुला रहता है भोजन बैक

श्री राम चौक सुधार समिति के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया लॉकडाउन खत्म हो चुका है. कोरोना संकट से दिल्ली बहुत आगे निकल चुकी है. लेकिन आज भी गरीब लोगों के लिए लोगों को अपने अपने घर से खाना बनाकर मानव सेवा करने में लगे है कोई गरीब व्यक्ति दिन में या रात में भूखा ना रहे बिना ताले के यहाँ पर दो फ्रिज रखे है एक ठण्डा ओर एक गर्म जिस से खाना खराब ना हो जाये 200 के आस पास लोगो भोजन बैंक से खाना खा रहे है। दूर दूर तक भोजन बैंक खूब चर्चा बनी हुई है।

नई दिल्ली : देश लॉकडॉन और कोरोना काल को जिन्दगी भर तक याद रखेगा. वहीं पालम साधनगर मार्किट में गरीब लोगों के लिए एक मिसाल देखने को मिल रही है. लॉकडाउन लगने से पहले ही श्री राम चौक सुधार समिति ने भोजन बैंक खोला था. यहां गरीब लोगों के लिए 24 घंटे खाना उपलब्ध रहता है. समाजसेवी लोग अपने घर से खाना बनाकर जरूरतमंद के लिऐ भोजन बैंक में भोजन जमा कर रहे है. जिस्से 100 से अधिक गरीब लोग अपना पेट भर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : EDMC: सत्र की आखरी बैठक में स्थायी समिति के महत्व पर आप पार्षद गीता रावत ने उठाया सवाल


विधायक भावना गॉड ने किया था उद्धघाटन

पालम साधनगर मार्किट के आस-पास जरूरतमंद लोगों के लिए खाना खाने की कोई व्यस्था नहीं थी. लॉकडॉन लगने के बाद तो बहुत लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. किसी को नहीं पता था कि एक दिन देश मे लॉकडाउन लग जाएगा. मार्किट प्रधान महेश शर्मा ने बताया कि श्री राम चौक सुधार समिति ने विधायक भावना गॉड ने उद्धघाटन कराया था. 1 जनवरी 2020 को 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगा था. इसके बाद लॉकडाउन लगा. भोजन के लिए गरीब लोगों के लिए 24 घंटे भोजन बैक खुला रहा था. आज भी 24 घण्टे खुला रहता है. 100 से अधिक दिन-रात गरीब लोग खाना खा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : बिन ग्राहकों के सूने हैं दिल्ली के बाजार, व्यापारी और दुकानदारों ने बयां किया दर्द
आज भी 24 घंटे खुला रहता है भोजन बैक

श्री राम चौक सुधार समिति के उपाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया लॉकडाउन खत्म हो चुका है. कोरोना संकट से दिल्ली बहुत आगे निकल चुकी है. लेकिन आज भी गरीब लोगों के लिए लोगों को अपने अपने घर से खाना बनाकर मानव सेवा करने में लगे है कोई गरीब व्यक्ति दिन में या रात में भूखा ना रहे बिना ताले के यहाँ पर दो फ्रिज रखे है एक ठण्डा ओर एक गर्म जिस से खाना खराब ना हो जाये 200 के आस पास लोगो भोजन बैंक से खाना खा रहे है। दूर दूर तक भोजन बैंक खूब चर्चा बनी हुई है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.