ETV Bharat / city

तिहाड़ जेल में बढ़ता कोरोना, अबतक 21 कैदी संक्रमित - tihar jail inmates corona infected

दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे दिल्ली में 17 हजार तीन साै 35 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर अब 17.73 फीसदी पहुंच गई है. वहीं तिहाड़ में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

तिहाड़ जेल में बढ़ता कोरोना,
तिहाड़ जेल में बढ़ता कोरोना,
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 8:39 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना की रोकथाम के लिए आज से वीकेंड कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी गई. बावजूद इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ तिहाड़ जेल में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सात जनवरी तक तिहाड़ जेल प्रशासन से मिले आंकड़ों के अनुसार, अब तिहार के अलग-अलग जेलों में कुल 21 कैदी कोरोना से पीड़ित हो गए हैं. जबकि, जेल स्टाफ की संख्या 28 तक पहुंच गई है.

जहां राजधानी में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है, वहीं धीरे-धीरे तिहाड़ के अलग-अलग जेल में भी कैदियों के साथ साथ जेल स्टाफ के भी कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ती जा रही है. सात जनवरी रात तक मिली जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल में जहां 16 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पांच कैदी मंडोली जेल में कोरोना से पीड़ित पाए गए. जबकि, दूसरी तरफ कोरोना पीड़ित जेल स्टाफ की संख्या में भारी उछाल आया है. पांच जनवरी को ये आंकड़े नौ थे, जो दो दिन बाद 28 तक पहुंच गए.

तिहाड़ जेल के डीजी से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से 21 जेल स्टाफ तिहाड़ में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि, रोहिणी जेल में पांच जेल स्टाफ और मंडोली में दो जेल स्टाफ कोविड से पीड़ित पाए गए. वही, रोहिणी जेल में कोई कैदी भी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आठ मई के बाद एक दिन में आए काेराेना के 17000 से अधिक मामले



डीजी संदीप गोयल से मिली जानकारी में यह बात सामने आई है कि तिहार और मंडोली जेल में कैदियों के कोरोना होने से पहले से एहतियात के तौर पर वह सभी कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना की रोकथाम के लिए आज से वीकेंड कर्फ्यू की भी घोषणा कर दी गई. बावजूद इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ तिहाड़ जेल में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सात जनवरी तक तिहाड़ जेल प्रशासन से मिले आंकड़ों के अनुसार, अब तिहार के अलग-अलग जेलों में कुल 21 कैदी कोरोना से पीड़ित हो गए हैं. जबकि, जेल स्टाफ की संख्या 28 तक पहुंच गई है.

जहां राजधानी में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है, वहीं धीरे-धीरे तिहाड़ के अलग-अलग जेल में भी कैदियों के साथ साथ जेल स्टाफ के भी कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ती जा रही है. सात जनवरी रात तक मिली जानकारी के अनुसार, तिहाड़ जेल में जहां 16 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पांच कैदी मंडोली जेल में कोरोना से पीड़ित पाए गए. जबकि, दूसरी तरफ कोरोना पीड़ित जेल स्टाफ की संख्या में भारी उछाल आया है. पांच जनवरी को ये आंकड़े नौ थे, जो दो दिन बाद 28 तक पहुंच गए.

तिहाड़ जेल के डीजी से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से 21 जेल स्टाफ तिहाड़ में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जबकि, रोहिणी जेल में पांच जेल स्टाफ और मंडोली में दो जेल स्टाफ कोविड से पीड़ित पाए गए. वही, रोहिणी जेल में कोई कैदी भी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आठ मई के बाद एक दिन में आए काेराेना के 17000 से अधिक मामले



डीजी संदीप गोयल से मिली जानकारी में यह बात सामने आई है कि तिहार और मंडोली जेल में कैदियों के कोरोना होने से पहले से एहतियात के तौर पर वह सभी कोशिश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.