नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत थाने की पुलिस ने एटीएम लूट रहे दो बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एटीएम लूट के दोनों आरोपियों के तीसरे साथी को आनंद पर्वत थाने की पुलिस ने उसके घर से पकड़ा है. तीसरा आरोपी नाबालिग है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि 9 सितंबर और 10 सितंबर की रात को आनंद पर्वत थाने के एसएचओ मुकेश अंतिल के दिशा-निर्देश में SI शिव प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल दामोदर, कॉन्स्टेबल विजय डूडी और कॉन्स्टेबल रामवीर रात में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम दो आरोपी तोड़ रहे हैं.
मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान भारत भूषण और मुकेश के रूप में की गई. मामले में पकड़ा गया तीसरा आरोपी नाबालिग है. तीनों आरोपियों के पास से आनंद पर्वत थाने के पुलिस ने एक स्क्रूड्राइवर, एक रैंच, पाना और एक बटन दार चाकू को बरामद किया है. जांच के दौरान यह पता चला कि तीनों आरोपी कर्ज में डूबे थे. इसके लिए वे लोग एटीएम को ही निशाना बना रहे थे और एटीएम को उखाड़ने की कोशिश कर रहे थे.