नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 180 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर अब 0.29 फ़ीसदी हो गई है. लेकिन राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले 16 जून को सबसे ज्यादा केस और 15 जून को सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई थी.
कोविड-19 के अब सक्रिय मरीजों की संख्या 782 हो गई है जो कि बीते साढ़े पांच महीनों में सबसे अधिक है. इससे पहले 10 जुलाई को 792 सक्रिय मरीज थे. इसके अलावा होम आइसोलेशन में 375 मरीज हैं. वहीं बीते 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में इस समय मौतों का आंकड़ा 25 हजार 103 है.
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के मामले 100 के पार, संक्रमण दर 0.29 फीसदी पहुंची
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 180 मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी संक्रमित मरीज की जान नहीं गई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर की दर 0.29 फीसदी पहुंच गई है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोविड-19 का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 180 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी दर अब 0.29 फ़ीसदी हो गई है. लेकिन राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले 16 जून को सबसे ज्यादा केस और 15 जून को सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई थी.
कोविड-19 के अब सक्रिय मरीजों की संख्या 782 हो गई है जो कि बीते साढ़े पांच महीनों में सबसे अधिक है. इससे पहले 10 जुलाई को 792 सक्रिय मरीज थे. इसके अलावा होम आइसोलेशन में 375 मरीज हैं. वहीं बीते 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में इस समय मौतों का आंकड़ा 25 हजार 103 है.