नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट लगातार घटता जा रहा है, यानी हर 100 टेस्ट में से कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों की संख्या कम हो रही है. आज की बात करें तो यह अभी दिल्ली में 7.62 फीसदी है, जो जून महीने में 35 फीसदी तक पहुंच गया था. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन की मानें, तो बीते 24 घण्टे में 1606 नए केस सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,15,346 हो गई है.
24 घंटे में 35 की मौत
कोरोना के कारण हर दिन होने वाली मौत के आंकड़ों में भी अब कमी देखने को मिल रही है. बीते दिन के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में कोरोना के कारण 40 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन आज के हेल्थ बुलेटिन की माने, तो बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण दिल्ली में 35 लोगों की मौत हुई है. हालांकि आज की बढ़ोतरी ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को 3446 पर पहुंचा दिया है. वहीं, मृत्यु की दर 2.98 फीसदी हो गई है.
18,664 एक्टिव मरीज
संक्रमितों और संक्रमण के कारण हो रही मौत के आंकड़ों में आ रही कमी से इतर, दिल्ली के लिए अच्छी बात यह भी है कि दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की संख्या के बड़ी बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना से ठीक होने वालों की दर 80.83 फीसदी हो चुकी है. बीते 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना से 1924 मरीज ठीक हुए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब तक कुल 93,236 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की बात करें, तो दिल्ली में लगातार घटती इनकी संख्या 18,664 हो गई है.
657 कंटेंनमेंट जोन
इन एक्टिव मरीजों में से 10,695 मरीज अभी अपने घरों पर ही होम आइसोलेशन में हैं. सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में 21,063 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 5650 आरटीपीसीआर टेस्ट और 15,413 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 7,13,908 हो गया है. कोरोना के कंटेंनमेंट जोन भी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं, वर्तमान में इनकी संख्या 657 पर पहुंच गई है.