नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले अब लगातार धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1,410 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 2.45 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 14 लोगों की जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 2,506 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.
बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 1,410 के आए हैं. संक्रमण दर 2.45 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 8,869 हो गई है. इसके अलावा 24 घंटे में कोविड-19 से 14 मरीजों की जान चली गई है. इसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,983 हो गया है. वहीं 6,401 मरीज होम आइसोलेशन में है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 975 मरीज भर्ती हैं.
![1410 new corona cases found in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-corona-vis-7201753_06022022183935_0602f_1644152975_25.jpg)
वहीं बीते 24 घंटे में कोविड 19 के 57,549 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 48,373 आरटीपीसीआर और 9,176 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या 30,546 हो गई है.