नई दिल्ली. द्वारका के सेक्टर 16 में स्थित आईपी यूनिवर्सिटी ने बुधवार को अपना 13वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने शिरकत की.
इस दौरान समारोह में आए सभी अतिथियों ने एक साथ मंच में उपस्थित होकर आईपी यूनिवर्सिटी के छात्रों को डिग्रियां बांटी. अतिथियों ने समारोह में उपस्थित सभी स्टूडेंट की हौसला-अफजाई करते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया.
सीएम ने किया संबोधित
इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंच साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. सीएम ने इस मौके पर देश और अपने कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश की राजनीति बहुत पावरफुल है. उन्होंने कहा कि जब देश में राजनीति अच्छी होती है तो देश तरक्की करता है.
सीएम ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने के बाद से राजधानी में कई परिवर्तन किए गए, जो कि दिल्ली की जनता के लिए सही साबित हुए. केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे मुद्दों पर काम किया और लोगों को राहत प्रदान की. इस मौके पर अरविंद ने देश की राजनीति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में कई बेईमान और आयोग्य नेता भी हैं. वहीं, उन्होंने छात्र और छात्राओं को राजनीति में आने की भी बात कही.
3 साल बाद दीक्षांत समारोह
इस मौके पर ईटीवी भारत से आईपी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर महेश वर्मा ने बात की. उन्होंने कहा कि आईपी यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन तीन साल बाद किया गया है. जिसमें 68000 छात्र, छात्राओं को डिग्रियां बांटी गई हैं. उन्होंने बताया कि इसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी समेत कई अन्य विभागों के छात्र, छात्राएं शामिल हैं. वहीं, वर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के करीब 12 स्कूल और दिल्ली एनसीआर में करीब 127 संस्थान हैं.