नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि नए मरीजों की संख्या घट भी रही है. दिल्ली का रिकवरी रेट भी अच्छा है. इसी तरह बात करें दिल्ली छावनी हॉस्पिटल की तो यहां 14 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था. अब इनमें से 13 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली छावनी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डाक्टर गुरुदेव सिंह ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल एक कोरोना मरीज कोरोना भर्ती है.
177 मरीज थे होम आइसोलेशन पर 148 ठीक हुए
दिल्ली छावनी इलाके में 177 कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन रखा गया था. डॉक्टर गुरुदेव सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन में 148 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. 29 अभी घर पर ही हैं, उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि पहले से अब कोरोना मरीजों की संख्या कम होने लगी है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.
जागरूक होने की जरूरत, लापरवाही ना बरतें
डॉक्टर गुरुदेव ने बताया कि उनके हॉस्पिटल में कोरोना बीमारी के 14 मरीज भर्ती हुए थे. इलाज के बाद 13 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अभी उनके हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड में एक मरीज का इलाज चल रहा है. दिल्ली छावनी की जनता को अभी कोरोना बीमारी से जागरूक होने की जरूरत है. अभी भी लापरवाही बरती गई तो कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. सरकार और डॉक्टर महेनत कर दिल्ली को कोरोना मुक्त बनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में जनता को सहयोग देने की जरूरत है.