नई दिल्ली: कोराना का शिकार हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई. एसडीएमसी की चेयरपर्सन नंदिनी शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना योद्धा हैं और 2 कर्मचारियों ने जनता की सेवा करते-करते अपनी जान न्योछावर कर दी.
डॉ. नंदिनी शर्मा ने बताया कि जुलाई महीने में 2 कोरोना योद्धाओं की मौत हो गई थी जिसमें एक बेलदार सेल्वराज और दूसरे महेंद्र सिंह थे. उन दोनों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए रुपए का चेक दिया गया. उन्होंने बताया कि पूर्व मेयर सुनीता कांगड़ा ने कहा था कि एमसीडी में कार्यरत किसी भी कर्मचारी की मौत होती है तो उनके परिवार को एमसीडी की तरफ से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे और मृतक कोरोना योद्धा महेंद्र सिंह के परिजन के भाई संजीव कुमार बताते हैं कि 17 जुलाई को उनके भाई की मौत हो गई थी और 2 महीने बाद साउथ एमसीडी ने उनकी भाभी को ₹10 लाख रुपए का चेक दिया है. साथ ही उन्होंने अपनी भाभी के लिए नौकरी की मांग की.
वहीं साउथ जोन की चेयरपर्सन नंदिनी शर्मा ने कहा कि बेलदार सेल्वराज के बेटे को नौकरी देने की बात चल रही है और उन्हें कुछ ही महीनों में नौकरी दे दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को लगातार साउथ एमसीडी भरोसा दिला रही है कि आप अकेले नहीं है बल्कि आप लोगों के साथ पूरी एमसीडी खड़ी है.