ETV Bharat / business

Zerodha के सीईओ नितिन कामत केंद्र में निभाएंगे बड़ी भूमिका, सरकार को स्टार्टअप पर देंगे सलाह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 11:04 AM IST

जीरोधा CEO नितिन कामत नेशनल स्टार्टअप एडवायजरी काउंसिल के सदस्य बने है. इस काउंसिल के मेंबर के तौर पर वह केंद्र सरकार को देश में स्टार्टअप के लिए मजबूत माहौल कैसे तैयार हो इस पर सलाह देंगे. पढ़ें पूरी खबर... (India, Nithin Kamath, Zerodha, startups, business, company, government policy, MSME, National Start-up Advisory Council, NASC)

National Startup Advisory Council
नेशनल स्टार्टअप एडवायजरी काउंसिल

नई दिल्ली: जीरोधा के संस्थापक और सीईओ Nithin Kamath अब नए रोल में आ गए हैं. इस बार कामथ नेशनल स्टार्टअप एडवायजरी काउंसिल से जुड़े हैं. मतलब, कामत सरकार की पुनर्गठित राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषद (एनएएससी) के एक नामांकित गैर-आधिकारिक सदस्य बने हैं. बता दें, केंद्र सरकार ने 18 दिसंबर को ऐसे 31 नए सदस्यों की घोषणा की है. Zerodha के संस्थापक इस काउंसिल के मेंबर के तौर पर केंद्र सरकार को देश में स्टार्टअप और नये इन्वेंशन के लिए स्ट्रांग माहौल कैसे तैयार हो इस पर सलाह देंगे.

एनएएससी (NASC) का उद्देश्य
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के तहत गठित (एनएएससी) का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. दरअसल, राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषदNASC का गठन मूल रूप से देश में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए, एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए और आवश्यक उपायों पर सरकार को सलाह देने के लिए जनवरी 2020 में किया गया था. बता दें, यह काउंसिल स्टार्टअप ecosystem की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोग्राम तैयार करने में भी महत्वपूर्ण रोल निभाता है. इस काउंसिल के सदस्य बनने के बाद कामथ काफी खुश हैं. उन्होंने ने अपनी खुशी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जाहिर की है.

  • More Indians today than ever before are aspiring to be entrepreneurs thanks to Government initiatives & messaging, the media coverage of the startup ecosystem, founder success stories, & more.

    The one thing we need to work on as a nation is to unlock domestic capital for…

    — Nithin Kamath (@Nithin0dha) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

More Indians today than ever before are aspiring to be entrepreneurs thanks to Government initiatives & messaging, the media coverage of the startup ecosystem, founder success stories, & more.

The one thing we need to work on as a nation is to unlock domestic capital for…

— Nithin Kamath (@Nithin0dha) December 20, 2023

उत्साहित हैं कामत
नितिन कामत ने उत्साह के साथ एक्स पर लिखा है कि मैं राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हुं. भारत में स्टार्टअप हब बनने की संभावना है और इसे काफी भुनाने की जरूरत है. कामत ने कहा कि सरकार की पहल के साथ-साथ स्टार्टअप इकोसिस्टम, संस्थापकों की सफलता की कहानियां और प्रचार-प्रसार के कारण अब बहुत से भारतीय अपना खुद का बिजनेस शुरु करने के लिए तैयार दिख रहे हैं.

बाहरी पूंजी की निर्भरता को कम करने की दी सलाह
कामत ने आगे कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें जिस चीज पर काम करने की जरूरत है वह है स्टार्टअप/एमएसएमई के लिए घरेलू पूंजी को अनलॉक करना. विदेशी पूंजी पर निर्भरता कम करना और भारतीयों को भारतीय स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए प्रेरित करना.कामत ने कहा कि भारत में नए उत्पादों में निवेश करने की चाहत पहले जैसी नहीं है और हमें इस अवसर का उपयोग करने की जरूरत है. उन्होंने बाहरी पूंजी की निर्भरता को कम करने और भारतीयों को अपना खुद का स्टार्टअप यहीं से शुरू करने की जरूरत बताई.

ये भी पढें-

नई दिल्ली: जीरोधा के संस्थापक और सीईओ Nithin Kamath अब नए रोल में आ गए हैं. इस बार कामथ नेशनल स्टार्टअप एडवायजरी काउंसिल से जुड़े हैं. मतलब, कामत सरकार की पुनर्गठित राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषद (एनएएससी) के एक नामांकित गैर-आधिकारिक सदस्य बने हैं. बता दें, केंद्र सरकार ने 18 दिसंबर को ऐसे 31 नए सदस्यों की घोषणा की है. Zerodha के संस्थापक इस काउंसिल के मेंबर के तौर पर केंद्र सरकार को देश में स्टार्टअप और नये इन्वेंशन के लिए स्ट्रांग माहौल कैसे तैयार हो इस पर सलाह देंगे.

एनएएससी (NASC) का उद्देश्य
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के तहत गठित (एनएएससी) का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. दरअसल, राष्ट्रीय स्टार्ट-अप सलाहकार परिषदNASC का गठन मूल रूप से देश में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए, एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए और आवश्यक उपायों पर सरकार को सलाह देने के लिए जनवरी 2020 में किया गया था. बता दें, यह काउंसिल स्टार्टअप ecosystem की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोग्राम तैयार करने में भी महत्वपूर्ण रोल निभाता है. इस काउंसिल के सदस्य बनने के बाद कामथ काफी खुश हैं. उन्होंने ने अपनी खुशी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जाहिर की है.

  • More Indians today than ever before are aspiring to be entrepreneurs thanks to Government initiatives & messaging, the media coverage of the startup ecosystem, founder success stories, & more.

    The one thing we need to work on as a nation is to unlock domestic capital for…

    — Nithin Kamath (@Nithin0dha) December 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्साहित हैं कामत
नितिन कामत ने उत्साह के साथ एक्स पर लिखा है कि मैं राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हुं. भारत में स्टार्टअप हब बनने की संभावना है और इसे काफी भुनाने की जरूरत है. कामत ने कहा कि सरकार की पहल के साथ-साथ स्टार्टअप इकोसिस्टम, संस्थापकों की सफलता की कहानियां और प्रचार-प्रसार के कारण अब बहुत से भारतीय अपना खुद का बिजनेस शुरु करने के लिए तैयार दिख रहे हैं.

बाहरी पूंजी की निर्भरता को कम करने की दी सलाह
कामत ने आगे कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें जिस चीज पर काम करने की जरूरत है वह है स्टार्टअप/एमएसएमई के लिए घरेलू पूंजी को अनलॉक करना. विदेशी पूंजी पर निर्भरता कम करना और भारतीयों को भारतीय स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए प्रेरित करना.कामत ने कहा कि भारत में नए उत्पादों में निवेश करने की चाहत पहले जैसी नहीं है और हमें इस अवसर का उपयोग करने की जरूरत है. उन्होंने बाहरी पूंजी की निर्भरता को कम करने और भारतीयों को अपना खुद का स्टार्टअप यहीं से शुरू करने की जरूरत बताई.

ये भी पढें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.