हैदराबाद: अरबपति बर्कशायर हैथवे के उपाध्यक्ष और वारेन बफे के सबसे करीबी सहयोगी माने जाने वाले चार्ली मंगर का मंगलवार रात कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बर्कशायर हैथवे ने प्रेस रिलीज कर मंगेर के निधन की पुष्टि की है. मंगेर की मृत्यु पर प्रतिक्रिया देते हुए बर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफे ने कहा कि चार्ली की प्रेरणा, ज्ञान और भागीदारी के बिना कंपनी को उसकी वर्तमान स्थिति में नहीं बनाया जा सकता था. बता दें, 1924 में जन्मे, मुंगेर नए साल के दिन 100 साल के हो जाएंगे.
वारेन बफे ने जताया शोक
अरबपति मंगर के निधन के बाद वारेन बफे ने शोक जताते हुए कहा कि 1978 से बर्कशायर के उपाध्यक्ष मंगर की मृत्यु कॉर्पोरेट अमेरिका और निवेश में एक युग के अंत का प्रतीक है. वारेन बफे ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा कि चार्ली की प्रेरणा, ज्ञान और भागीदारी के बिना बर्कशायर हैथवे को उसकी वर्तमान स्थिति में नहीं बनाया जा सकता था. कंपनी को बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा.
-
A titan of business and keen observer of the world around him, Charlie Munger helped build an American institution, and through his wisdom and insights, inspired a generation of leaders. He will be sorely missed. Rest in peace Charlie. pic.twitter.com/vNGDktOAhz
— Tim Cook (@tim_cook) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A titan of business and keen observer of the world around him, Charlie Munger helped build an American institution, and through his wisdom and insights, inspired a generation of leaders. He will be sorely missed. Rest in peace Charlie. pic.twitter.com/vNGDktOAhz
— Tim Cook (@tim_cook) November 28, 2023A titan of business and keen observer of the world around him, Charlie Munger helped build an American institution, and through his wisdom and insights, inspired a generation of leaders. He will be sorely missed. Rest in peace Charlie. pic.twitter.com/vNGDktOAhz
— Tim Cook (@tim_cook) November 28, 2023
टिम कुक ने जताया शोक
मंगर के निधक के बाद हर तरफ शोक की लहर है लगातार दुनिया भर से लोग चार्ली मंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, इस बीच एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी मुंगर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. टिम कुक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शोक जताते हुए लिखा कि बिजनेस के दिग्गज और अपने आस-पास की दुनिया के गहन पर्यवेक्षक, चार्ली मुंगर ने एक अमेरिकी संस्थान बनाने में मदद की,और अपनी बुद्धि , विवेक और गहरी पहुंच के जरिए नेताओं की एक पीढ़ी को प्रेरित किया. उनकी बहुत याद आएगी. आपकी आत्मा को शांति मिले, चार्ली.
चार्ली मंगर के जीवन के बारे में
चार्ली मंगर का जन्म 1924 में अमेरिका में के छोटे से शहर में हुआ था. चार्ली मंगर ने अपना ग्रेजुएशन हार्वर्ड लॉ स्कूल से किया पास किया था. ग्रेजुएशन करने के बाद चार्ली ने वित्तीय सेक्टर में एंट्री का मन बनाया, जिसके बाद उन्होंने वर्ष 1962 में वित्तीय लॉ फर्म की स्थापना की. जिसका नाम उन्होंने Munger, Tolles & Olson रखा. 1959 में मंगर की मुलाकात पहली बार बफे से हुई थी. दोनों की समझ ने उन्हें एक दूसरे का पार्टनर बना दिया. मंगर चार्ली की पत्नी का नाम nancy barry था. नैंसी का निधन 2010 में हो गई था. मंगर चार्ली मंगर की दो शादी हुई थी. दोनों शादियों से उनके 7 बच्चे हैं
ये भी पढ़ें-