ETV Bharat / business

वोडाफोन आइडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव पी बालाजी ने दिया इस्तीफा - P Balaji resigns

Voda Idea's senior executive resigns- टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को बताया कि उसके मुख्य नियामक और कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है. बीएसई फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के सीनियर मैनेजर कर्मी नहीं रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Vodafone
वोडाफोन आइडिया
author img

By PTI

Published : Jan 3, 2024, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को बताया कि उसके मुख्य नियामक और कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है. बीएसई फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के सीनियर मैनेजर कर्मी नहीं रहेंगे. बता दें कि अपने इस्तीफे पत्र में, जिसे कंपनी ने फाइलिंग के हिस्से के रूप में साझा किया था, बालाजी ने लिखा कि 'मैं वोडाफोन आइडिया द्वारा मुझे 9 वर्षों से अधिक समय तक सेवा करने का अवसर दिए जाने की सराहना करता हूं और कंपनी को बदलने में मदद करने के लिए हमने मिलकर जो काम किया है उस पर मुझे गर्व है'.

बालाजी ने आगे कहा कि अपने जीवन के इस मोड़ पर वह वीआईएल के बाहर व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा देना चाहता हूं. अगर कंपनी मुझे जल्द से जल्द मेरी जिम्मेदारियों से मुक्त कर देती है और अनुबंध संबंधी नोटिस अवधि की बाध्यता माफ कर देती है तो मैं आभारी रहूंगा.

वोडाफोन-स्टारलिंक एलांयस को किया खारिज
बता दें कि कुछ दिनों पहले मीडिया में खबर आई थी कि वोडाफोन एलन मस्क के स्टारलिंक एलायंस के बारे में बात करने वाला है. इसके बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला था. अब कंपनी ने इस बात को सीधे तौर से खारिज कर दिया है. वोडाफोन ने नियामक फाइलिंग में बताया कि एलन मस्क के स्टारलिंक के साथ किसी भी तरह की एलायंस की बात नहीं हुई है, जिसके बाद कल यानी की मगंलवार को कंपनी के शेयरों पर असर देखा गया था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया ने बुधवार को बताया कि उसके मुख्य नियामक और कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी पी बालाजी ने इस्तीफा दे दिया है. बीएसई फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि बालाजी 10 जनवरी, 2024 से कंपनी के सीनियर मैनेजर कर्मी नहीं रहेंगे. बता दें कि अपने इस्तीफे पत्र में, जिसे कंपनी ने फाइलिंग के हिस्से के रूप में साझा किया था, बालाजी ने लिखा कि 'मैं वोडाफोन आइडिया द्वारा मुझे 9 वर्षों से अधिक समय तक सेवा करने का अवसर दिए जाने की सराहना करता हूं और कंपनी को बदलने में मदद करने के लिए हमने मिलकर जो काम किया है उस पर मुझे गर्व है'.

बालाजी ने आगे कहा कि अपने जीवन के इस मोड़ पर वह वीआईएल के बाहर व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि मैं तत्काल प्रभाव से कंपनी की सेवाओं से इस्तीफा देना चाहता हूं. अगर कंपनी मुझे जल्द से जल्द मेरी जिम्मेदारियों से मुक्त कर देती है और अनुबंध संबंधी नोटिस अवधि की बाध्यता माफ कर देती है तो मैं आभारी रहूंगा.

वोडाफोन-स्टारलिंक एलांयस को किया खारिज
बता दें कि कुछ दिनों पहले मीडिया में खबर आई थी कि वोडाफोन एलन मस्क के स्टारलिंक एलायंस के बारे में बात करने वाला है. इसके बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला था. अब कंपनी ने इस बात को सीधे तौर से खारिज कर दिया है. वोडाफोन ने नियामक फाइलिंग में बताया कि एलन मस्क के स्टारलिंक के साथ किसी भी तरह की एलायंस की बात नहीं हुई है, जिसके बाद कल यानी की मगंलवार को कंपनी के शेयरों पर असर देखा गया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.