नई दिल्ली: अरबपति गौतम सिंघानिया ने अपनी पत्नी नवाज मोदी से 32 साल के रिश्ते को एक झटके में तोड़ दिया. इसके बाद से वे लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, रेमंड ग्रुप के संस्थापक विजयपत सिंघानिया ने भी गौतम सिंघानिया को लेकर बड़ी बात कही है. एक इंटरव्यू के दौरान विजयपत सिंघानिया ने कहा कि गौतम सिंघानिया को 'सबकुछ' देने की 'मूर्खतापूर्ण' गलती पर अफसोस है.
रेमंड ग्रुप के संस्थापक का बयान ऐसे समय में आया है जब परिवार में उथलपुथल मची हुई है. क्योंकि गौतम अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग हो गए हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति का 75 फीसदी हिस्सा मांगा है. और हाल के एक इंटरव्यू में नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर मारपीट का भा आरोप लगाया है. इस बीच, रेमंड के पूर्व बॉस ने आगे आरोप लगाया कि गौतम उन्हें कंपनी के कुछ हिस्से देने का वादा करने के बाद 'मुकर गए' है.
विजयपत ने कहा सबकुछ दे कर की गलती
बता दें, 2015 में रेमंड ग्रुप की कमान गौतम को सौंपने वाले विजयपत सिंघानिया ने बिजनेस टुडे को एक विशेष साक्षात्कार में बताया कि माता-पिता को अपने बच्चों को सब कुछ देने से पहले बहुत सावधानी से सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे कोई काम नहीं है. गौतम मुझे कंपनी के कुछ हिस्से देने पर सहमत हो गया था, लेकिन निश्चित रूप से, वह पीछे हट गया. तो, मेरे पास कुछ भी नहीं है. मैंने उसे सब कुछ दिया.
मेरे पास तो गलती से कुछ पैसे बच गए, जिससे आज मैं गुजारा कर रहा हूं. पूर्व कपड़ा उद्योगपति ने कहा कि अन्यथा, मैं सड़क पर होता. उन्होंने यह भी कहा कि वह सड़क पर देखकर खुश होंगे. बता दें कि साल 2017 में विजयपत सिंघानिया ने आरोप लगाया था कि गौतम सिंघानिया ने दक्षिण मुंबई में पारिवारिक संपत्ति जेके हाउस बिल्डिंग से धक्का देकर निकाल दिया था.
परिवारिक टिप्पणी से किया इनकार
हालांकि उन्होंने परिवार में हाल के घटनाक्रमों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें नवाज मोदी द्वारा गौतम के खिलाफ मारपीट के आरोप भी शामिल थे. विजयपत सिंघानिया ने कहा कि कैसे वह आसानी से हिंदू विवाह अधिनियम (अलग होने की स्थिति में पति की संपत्ति का 50 फीसदी) के तहत जो कुछ भी मिलता है उसे प्राप्त कर सकती हैं. आगे बताया कि वह 75 फीसदी के लिए क्यों लड़ रही है? गौतम कभी हार मानने वाले नहीं हैं, क्योंकि उनका आदर्श वाक्य है - सबको खरीदो और सब कुछ खरीदो. उसने मेरे साथ यही किया. इस तरह लड़कर मुझे नहीं लगता कि उसे ज्यादा कुछ मिलेगा. बिजनेस दिग्गज ने कहा कि नवाज एक पारसी हैं, इसलिए उन्हें यह जांचना चाहिए कि क्या वह हिंदू विवाह अधिनियम के तहत आती हैं.