नई दिल्ली: व्यापारियों के संगठन CAIT ने मंगलवार को कहा कि उसे 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक आगामी शादी के सीजन में 4.74 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 38 लाख शादियां होने की संभावना है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि इस सीजन में उपभोक्ताओं द्वारा शादी की खरीदारी और विभिन्न सेवाओं की खरीद से संबंधित खर्च पिछले साल की तुलना में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये अधिक है.
यह अनुमान विभिन्न राज्यों के 30 शहरों में व्यापार निकायों और वस्तुओं और सेवाओं के हितधारकों से मिले इनपुट पर आधारित हैं. सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन के मौके पर पीटीआई-भाषा को बताया कि इस अवधि (23 नवंबर-15 दिसंबर) के दौरान, अनुमान है कि लगभग 38 लाख शादियां आयोजित की जाएंगी, जिन पर कुल 4.7 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे.
सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा कि पिछले साल, लगभग 32 लाख शादियां हुईं और कुल खर्च 3.75 लाख करोड़ रुपये था. इसलिए, इस साल (खर्च में) लगभग 1 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि (उम्मीद) है जो कि एक अच्छा संकेत है भारतीय अर्थव्यवस्था और खुदरा व्यापार के लिए .CAIT ने कहा कि सीजन के दौरान शादी की तारीखें 23, 24, 27, 28, 29 नवंबर और 3, 4, 7, 8, 9 और 15 दिसंबर हैं. खंडेलवाल ने कहा कि अकेले दिल्ली में इस सीजन में 4 लाख से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है, जिससे करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है.
ये भी पढ़ें-