नई दिल्ली : एलन मस्क के जीवन में इन दिनों काफी उतार- चढ़ाव चल रहा है. पहले Tesla के तिमाही नतीजे आए, जिसके अनुसार टेस्ला की ऑपरेटिंग इनकम 24 फीसदी से कम हो गई है. इसके नतीजों के बाद से ही इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, स्पेसएक्स (SpaceX) के स्टारशिप प्रोग्राम में भी नाकामी हाथ लगी. और अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए भुगतान न करने वाले के अकाउंट को अनवेरिफाइड करने का निर्णय. इन सब चीजों से एलन मस्क की संपत्ति में रिकार्ड गिरावट देखी गई. Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, इस साल उनकी संपत्ति12.6 बिलियन डॉलर कम हो हुई है, जो सबसे बड़ी गिरावट है.
ट्विटर से ब्लू टिक हटाने का क्या होगा असर : एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही घोषणा की थी कि जो ब्लू टिक के लिए भुगतान नहीं करेगा उसके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. वहीं, भुगतान करके Blue Tick लिया जा सकता है. मस्क ने अपने इस निर्णय को 20 अप्रैल से लागू भी कर दिया. जिसके तहत कई बड़े सेलेब्स के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. लेकिन सवाल उठता है कि ट्विटर ब्लू टिक हटने से इसका असर क्या होगा...
1. भरोसे में आएगी गिरावट : ट्विटर पर ब्लू टिक देने की शुरुआत साल 2009 से शुरु हुई. जिसके अंतर्गत देश के जाने- माने या किसी भी बड़ी हस्ती के अकाउंट को वेरिफाइ किया जाता था. ये टिक देखकर कोई लोगों को अकाउंट पर विश्वास बनता था. लेकिन अब ब्लू टिक हट जाने से यह भ्रम पैदा होगा कि ट्वीट करने वाला व्यक्ति ऑथेंटिक है या नहीं. ब्लू टिक वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स पर भरोसा करने का आसान तरीका था, लेकिन अब तो कोई भी पैसे देकर ब्लू टिक हासिल कर सकता है.
2. असली-नकली का फर्क मिट जाएगा : पैड सब्सक्रिप्शन के बाद कोई भी पैसे देकर अपना अकाउंट वेरिफाई करवा सकता है. लेकिन इस नए नियम से पहले ट्विटर के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आसान नहीं थी. ट्विटर पर ब्लू टिक लेना काफी मुश्किल था. जिस कारण से ऐसा मान लिया जाता था कि ब्लू टिक वाले ट्विटर अकाउंट वास्तव में उसी व्यक्ति या संगठन के हैं, जिनके नाम से उसे चलाया जा रहा है. लेकिन अब भुगतान करके कोई भी ब्लू टिक ले सकता ह, ऐसे में असली और फर्जी अकाउंट में अंतर करना मुश्किल होने वाला है.
पढ़ें : Twitter Blue Tick : बॉलीवुड ही नहीं टॉलीवुड के भी इन Celebs के ब्लू टिक अभी भी हैं बरकरार