नई दिल्ली : भारत के जाने- माने बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद ही ये सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है. रिपोर्ट आने के बाद से ही उनके शेयरों में गिरावट लगातार जारी है, जिस कारण से अडाणी समूह की दौलत लगभग आधी से भी कम हो गई है. वह फोर्ब्स बिलेनियर की लिस्ट में 24वें पायदान पर खिसक गए हैं. उनकी नेट वर्थ कम होते- होते 49.7 बिलियन डॉलर रह गई है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जाता है कि उन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और जम्मू व कश्मीर बैंक समेत अन्य सोर्स से कर्ज लिए हुए हैं.
अडाणी ग्रुप पर कुल कितना कर्ज है?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म CSLR के अनुसार, Adani Group पर कुल दो लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. इस टोटल कर्ज में भारतीय बैंको की हिस्सेदारी 40 फीसदी यानि 80 हजार करोड़ से भी कम है. इसमें भी Private Bank से लिया गया कर्ज का प्रतिशत 10 फीसदी से भी कम है. हालांकि वैश्विक फर्म जेफरिन की तरफ से राहत भरी खबर दी गई है, उनके अनुसार अडाणी समूह को बैंकों द्वारा दिया गया कर्ज तय सीमा के भीतर ही है. गौरतलब है कि अडाणी समूह पर कर्ज की रकम तीन साल में ही दोगुनी हुई है.
अडाणी समूह की दो कंपनियां Adani Enterprises और Adani Ports and Special Economic Zone, इनके करीब 50 बिलियन रुपये या 605 मिलियन डॉलर के कॉमर्शियल पेपर मार्च में मैच्योर होने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अडाणी ग्रुप इस बात के लिए बाध्य हुआ कि वह इनका एडवांस पैमेंट करें. गौरतलब है कि अडाणी समूह ने पिछले दो साल के भीतर जितने भी कर्ज के ऑप्शन (कॉमर्शियल पेपर, बॉण्ड, शॉर्ट टर्म बॉण्ड और स्टॉक के बदले कर्ज) थे सबका इस्तेमाल कर्ज लेने के लिए किया. इस तरह कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया.
पढ़ें: Adani vs Hindenburg: रूसी बैंक से कर्ज लेने के लिए अडाणी ग्रुप ने गिरवी रखे स्टेक, कीमत जानकर होंगे हैरान!
अडाणी ग्रुप कर्ज उतरने के लिए क्या कर रही
1. अडाणी ग्रुप, तत्काल पूरा होने वाले कॉमर्शियल पेपर के कर्ज को चुकाने का प्लान बना रही है. इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट, प्राइवेट पूंजी या फिर अन्य तरीके से पूंजी जुटा कर बॉन्ड का भुगतान करेंगे. गौरतलब है कि साल 2024, जून माह के अंत में अडाणी ग्रीन एनर्जी का एक बॉन्ड आने वाला है. इस बॉन्ड पर बाजार का मिजाज काफी हद तक निर्भर करेगा साथ ही कंपनी की साख भी.
2. Adani Group द्वारा कहा गया कि वह शेयरों के बदले लिए कर्ज को तय अवधि से पहले लौटने का प्रयास किया करेगा. इसलिए अडाणी ग्रुप की तरफ से शॉर्ट टर्म कॉमर्शियल पेपर लोन के लिए प्राइवेट फाइनेंसर से बात की जा रही है. उनसे कहा जा रहा है कि कहीं से कुछ संसाधनों की व्यवस्था हो सके तो अडाणी ग्रुप अपना कर्ज चुका सके.
3. अडाणी ग्रुप प्रमुख बैंकों से बात कर रहा हर कि जो बॉन्ड होल्डर हैं, उनसे वो बात करें और उन्हें वो कन्विंस करें कि Adani Group के पास पैसा/ संसाधन है, जिसके जरिए वो भुगतान करेगा. गौरतलब है कि अडाणी ग्रुप अपने प्राइवेट क्रेडिट और कैशफ्लो के जरिए तत्काल आने वाले कर्ज को चुकाने की कोशिश करेगा.
4. अडाणी एंटरप्राइजेज ने नए रोड प्रोजेक्ट पर कैपिटल एक्सपेंडिचर यानी पूंजिगत खर्च फ्रीज किया है. उदाहरण के लिए अडाणी ग्रुप ने DB Power डील को कैंसिल कर दिया. अडाणी समूह फिलहाल किसी नई परियोजना में निवेश नहीं करेगा. इसके अलावा मौजूदा परियोजनाओं में चल रहे Capital Expenditure को भी कम किया जाएगा. हालांकि ग्रुप की तरफ से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में मेरठ- प्रयागराज में 464km की परियोजना गंगा एक्स्प्रेस- वे को नहीं रोका जाएगा, उसे पूरा किया जाएगा.
पढ़ें: Hindenburg Report के बाद अडाणी समूह ने उठाया बड़ा कदम, स्वतंत्र एजेंसी से ऑडिट कराने का लिया फैसला !
पढ़ें: Adani Row: अडाणी ग्रुप बोला, हमारी बैलेंस शीट 'बहुत अच्छी' स्थिति में, निवेशकों को मिलेगा अच्छा रिटर्न
पढ़ें: RBI on Adani Group Episode : पूरे मामले पर आरबीआई ने बैंकिंग क्षेत्र को लेकर दिया स्पष्टीकरण