हैदराबाद: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज तेजी देखने को मिली. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले दिन के दौरान 2.01 प्रतिशत बढ़कर 1.26 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया. वहीं , कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान 28.45 फीसदी घटकर 69.74 अरब डॉलर हो गया. वहीं, बिटकॉइन 30,500 डॉलर के ऊपर आया.
पिछले 24 घंटे के दौरान बिटकॉइन 1.81 फीसदी बढ़कर 30495.96 डॉलर पर कारोबार किया. टेथर 0.03 प्रतिशत तेजी के साथ 0.9994 डॉलर पर ट्रेड किया. बीएनबी की कीमत में 0.59 की बढ़ोतरी हुई और यह 305.68 डॉलर पर कारोबार किया. कार्डेनो की कीमत में 2.71 प्रतिशत की तेजी रही और यह 0.5889 डॉलर पर कारोबार किया. एक्सआरपी की कीमत में 2.47 फीसदी की बढ़त रही और ये 0.4043 डॉलर पर कारोबार किया.
सोलाना में 1.44 प्रतिशत की बढ़त रही और यह 4030 डॉलर पर ट्रेड किया. डॉजकॉइन 0.89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 0.08216 डॉलर पर ट्रेड किया. पोल्काडॉट की कीमत में 3.37 फीसदी की तेजी रही और ये 9.82 डॉलर पर कारोबार किया. ट्रॉन में भी तेजी रही यह 2.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 0.08471 डॉलर पर कारोबार किया.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछला
एवलॉच में 1.35 प्रतिशत की वृद्धि हुई और ये 23.97 डॉलर पर ट्रेड किया. इसी तरह कुछ टोकनों की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. ईथेरियम की कीमत में 0.74 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी और यह 1815.49 डॉलर पर ट्रेड किया. इसी तरह यूएसजी कॉइन 0.03 प्रतिशत गिरकर एक डॉलर पर ट्रेड किया. बाइनेस 0.06 फीसदी गिरकर एक डॉलर पर कारोबार किया.