ETV Bharat / business

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में फिर गिरावट, बिटकॉइन समेत पॉपुलर टोकन डाउन - क्रिप्टोक्यूरेंसी न्यूज़

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज फिर लाल है और लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में गिरावट देखने को मिली. बिटकॉइन एक बार फिर से 30 हजार डॉलर के नीचे चला गया है.

Cryptocurrency market declines again, popular tokens including bitcoin fall
क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में फिर गिरावट, बिटकॉइन समेत पॉपुलर टोकन गिरे
author img

By

Published : May 24, 2022, 10:24 AM IST

Updated : May 24, 2022, 12:23 PM IST

हैदराबाद: ग्लोबल क्रप्टोकरेंसी मार्केट आज मंदा रहा. सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन समते दूसरे टोकनों की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. बिटकॉइन एक बार फिर से 30 हजार डॉलर के नीचे चला गया है और ईथेरियम भी 2 हजार डॉलर के नीचे है. डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) की कुल मात्रा 9.64 बिलियन डॉलर रही जो 24 घंटे के कुल क्रिप्टो बाजार का 11.49 प्रतिशत है. टोकनों की मात्रा 73.66 बिलियन डॉलर थी जो कि 24 घंटे के कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा का 87.81 प्रतिशत है. क्रिप्टोक्यूरेंसी मार्केट में आज शुरुआत में प्रमुख टोकनों का कारोबार लाल रंग में हुआ क्योंकि वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप पिछले दिन 2.05 प्रतिशत गिरकर 1.26 ट्रिलियन डॉलर हो गया.

दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा 36.09 प्रतिशत बढ़कर 83.88 बिलियन डॉलर हो गई. बिटकॉइन की कीमत फिलहाल 24.06 लाख रुपये है, जिसमें 44.20 फीसदी का दबदबा है. कॉइनमार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार दिन भर में यह 0.41 प्रतिशत की कमी थी. पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत में 1.06 फीसदी की गिरवाट दर्ज की गयी. इसी के साथ यह 2406182 रुपये पर कारोबार कर रही थी.

ये भी पढ़ें- Stock Market: शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त

वहीं, ईथेरियम 0.83 प्रतिशत लुढ़कने के बाद 162935 रुपये पर ट्रेड किया. कॉर्डेनो 2.86 फीसदी गिरकर 42.3504 रुपये पर कारोबार किया. बाइनेंस कॉइन 26,541.69 पर ट्रेड किया. एक्सआरपी 1.14 प्रतिशत गिरकर 33.5000 रुपये पर कारोबार किया. पोल्काडॉट 0.94 प्रतिशत लुढक कर 820.82 रुपये पर ट्रेड किया. डॉजकॉइन 0.15 फीसदी गिरकर 6.9091 रुपये पर कारोबार किया.

हैदराबाद: ग्लोबल क्रप्टोकरेंसी मार्केट आज मंदा रहा. सबसे पॉपुलर करेंसी बिटकॉइन समते दूसरे टोकनों की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी. बिटकॉइन एक बार फिर से 30 हजार डॉलर के नीचे चला गया है और ईथेरियम भी 2 हजार डॉलर के नीचे है. डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) की कुल मात्रा 9.64 बिलियन डॉलर रही जो 24 घंटे के कुल क्रिप्टो बाजार का 11.49 प्रतिशत है. टोकनों की मात्रा 73.66 बिलियन डॉलर थी जो कि 24 घंटे के कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा का 87.81 प्रतिशत है. क्रिप्टोक्यूरेंसी मार्केट में आज शुरुआत में प्रमुख टोकनों का कारोबार लाल रंग में हुआ क्योंकि वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप पिछले दिन 2.05 प्रतिशत गिरकर 1.26 ट्रिलियन डॉलर हो गया.

दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में कुल क्रिप्टो बाजार की मात्रा 36.09 प्रतिशत बढ़कर 83.88 बिलियन डॉलर हो गई. बिटकॉइन की कीमत फिलहाल 24.06 लाख रुपये है, जिसमें 44.20 फीसदी का दबदबा है. कॉइनमार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार दिन भर में यह 0.41 प्रतिशत की कमी थी. पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत में 1.06 फीसदी की गिरवाट दर्ज की गयी. इसी के साथ यह 2406182 रुपये पर कारोबार कर रही थी.

ये भी पढ़ें- Stock Market: शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त

वहीं, ईथेरियम 0.83 प्रतिशत लुढ़कने के बाद 162935 रुपये पर ट्रेड किया. कॉर्डेनो 2.86 फीसदी गिरकर 42.3504 रुपये पर कारोबार किया. बाइनेंस कॉइन 26,541.69 पर ट्रेड किया. एक्सआरपी 1.14 प्रतिशत गिरकर 33.5000 रुपये पर कारोबार किया. पोल्काडॉट 0.94 प्रतिशत लुढक कर 820.82 रुपये पर ट्रेड किया. डॉजकॉइन 0.15 फीसदी गिरकर 6.9091 रुपये पर कारोबार किया.

Last Updated : May 24, 2022, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.