ETV Bharat / business

सप्ताह के दूसरे दिन बाजार खुलते ही हुआ धड़ाम, निफ्टी में भी गिरावट - today market

कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. बीएसई सेंसेक्स 32 अंकों की गिरावट के साथ 64,926 पर खुला. (share market, stock market, Share Market Opening 7th Nov)

Sensex update
सप्ताह के दूसरे दिन बाजार खुलते ही धड़ाम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 10:23 AM IST

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर मार्केट ओपन होते ही धड़ाम हो गया. सूचकांक (index) 188 अंक गिरकर 64,770 पर आ गया और वहीं, निफ्टी 60 अंक गिरकर 19,351 पर पहुंचा. इस बीच, व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप (Mcap) और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.18 फीसदी और 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

बाजार का हाल
बता दें, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, टीसीएस और विप्रो बढ़त के साथ करोबार कर रहा है. वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और आईटीसी कंपनियों के शेयर में नरमी देखी जा रही है. लगभग 1614 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, 1225 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सोमवार को कैसा था बाजार
दरअसल, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर मार्केट की ओपनिंग हरे निशान पर हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 471 अंकों के उछाल के साथ 64,835.23 पर खुला थी. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.60 फीसदी के बढ़त के साथ 19,345.85 पर ओपन हुआ था. बता दें, हिंडाल्को, अडाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, ग्रासिम, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और अडाणी पोर्ट्स सबसे अधिक बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.49 प्रतिशत और 0.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. वहीं, निफ्टी रियल्टी और मेटल सूचकांकों में 0.9 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी. निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.6 प्रतिशत के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़े-

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त संग खुले, सेंसेक्स 471 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर मार्केट ओपन होते ही धड़ाम हो गया. सूचकांक (index) 188 अंक गिरकर 64,770 पर आ गया और वहीं, निफ्टी 60 अंक गिरकर 19,351 पर पहुंचा. इस बीच, व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप (Mcap) और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.18 फीसदी और 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

बाजार का हाल
बता दें, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, टीसीएस और विप्रो बढ़त के साथ करोबार कर रहा है. वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और आईटीसी कंपनियों के शेयर में नरमी देखी जा रही है. लगभग 1614 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, 1225 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सोमवार को कैसा था बाजार
दरअसल, कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर मार्केट की ओपनिंग हरे निशान पर हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 471 अंकों के उछाल के साथ 64,835.23 पर खुला थी. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.60 फीसदी के बढ़त के साथ 19,345.85 पर ओपन हुआ था. बता दें, हिंडाल्को, अडाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, ग्रासिम, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और अडाणी पोर्ट्स सबसे अधिक बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.49 प्रतिशत और 0.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. वहीं, निफ्टी रियल्टी और मेटल सूचकांकों में 0.9 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी. निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.6 प्रतिशत के बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट देखी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़े-

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त संग खुले, सेंसेक्स 471 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

Last Updated : Nov 7, 2023, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.