मुंबई: टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज की बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) आज 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. कंपनी ऊपरी मूल्य बैंड पर पब्लिक इश्यू के माध्यम से 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस इश्यू में प्रमोटर और निवेशकों द्वारा केवल ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) शामिल है. कंपनी ने 21 नवंबर को एंकर बुक के जरिए 67 निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे.
24 नवंबर तक है मौका
करीब दो दशक के अंतराल के बाद टाटा ग्रुप आज अपना शुरुआती ऑफर लेकर आ रहा है. टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश आज भारतीय प्राथमिक बाजार में आ गई है और बुक बिल्ड इश्यू 24 नवंबर 2023 तक बोली के लिए खुला रहेगा. टाटा समूह की कंपनी ने टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ मूल्य बैंड 475 से 500 रुपये प्रति इक्विटी तय किया है. 3,042.51 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होने के लिए प्रस्तावित है.
ग्रे मार्केट में तेजी का संकेत
इस बीच, ग्रे मार्केट टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ को लेकर तेजी का संकेत दे रहा है. टाटा समूह की कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 355 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं. निवेशकों को इस IPO से काफी उम्मीदें हैं. इस IPO के लिए लॉट साइज 30 शेयरों का रखा गया है. मतलब एक निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए निवेश करना होगा. इसे ऐसे समझे कि निवेशक न्यूनतम 30 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 300 के गुणकों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसलिए खुदरा निवेशकों द्वारा न्यूनतम निवेश 14,250 रुपये (30 (लॉट आकार) x 475 (निचला मूल्य बैंड)) होगा. ऊपरी स्तर पर बोली की रकम बढ़कर 15,000 रुपये हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-