नई दिल्ली : टाटा ग्रुप का एयर इंडिया लेकर आया है एक शानदार ऑफर. जिसमें आप ट्रेन के किराए में हवाई जहाज के सफर का मजा ले सकते हैं. हालांकि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है. 96 घंटों के अंदर आप एयरलाइन के घरेलू और इंटरनेशनल रूट से यात्रा करने के लिए ऑफर में टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन ने 17 अगस्त को बयान जारी कर ऑफर के बारे में जानकारी दी है.
इतनी सस्ती है टिकट
एयरलाइन द्वारा जारी बयान के अनुसार इस ऑफर के तहत इकोनॉमी क्लास की घरेलू टिकटें सिर्फ 1,470 रुपये से शुरू हो रही है. वहीं, बिजनेस क्लास के लिए 10,130 रुपये शुरुआती कीमत तय की गई है. बता दें, ऑफर न सिर्फ घरेलू उड़ान के लिए है बल्कि इस तरह के आकर्षक ऑफरों की पेशकश अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी है. ऑफर आज से शुरू होकर 20 अगस्त की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ओपन रेहगा.
-
Fly to your favorite destinations and enjoy discounts of up to 30% off! Book before 20th-Aug-2023 and get the best deals on the Air India website & mobile app. T&C Apply.#FlyAirIndiaSale #FlyAirIndia pic.twitter.com/OwIC6rLdnH
— Air India (@airindia) August 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Fly to your favorite destinations and enjoy discounts of up to 30% off! Book before 20th-Aug-2023 and get the best deals on the Air India website & mobile app. T&C Apply.#FlyAirIndiaSale #FlyAirIndia pic.twitter.com/OwIC6rLdnH
— Air India (@airindia) August 17, 2023Fly to your favorite destinations and enjoy discounts of up to 30% off! Book before 20th-Aug-2023 and get the best deals on the Air India website & mobile app. T&C Apply.#FlyAirIndiaSale #FlyAirIndia pic.twitter.com/OwIC6rLdnH
— Air India (@airindia) August 17, 2023
यहां से करें टिकट बुक
टिकट बुकिंग के लिए आप एयर इंडिया का वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं. यहां से टिकट बुक करने पर आपको कोई कनवेनिएंस फी नहीं देना होगा. लेकिन अगर आप ऑथोराइज्ड या ऑनलाइन ट्रैवल एजेंट के माध्यम से टिकट बुक कराते हैं तो आपको कनवेनिएंस फी देना होगा. हालांकि ऑफर का लाभ ट्रैवल एजेंट से बुकिंग में भी मिलेगा.
रिटर्न टिकट पर डबल लॉयल्टी बोनस
एयर इंडिया के इस ऑफर का फायदा आप 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर 2023 के बीच की यात्रा के लिए टिकट बुक करने में कर सकते हैं. यानी 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक की यात्रा के लिए ही ये ऑफर है. इस दौरान ब्लैकआउट डेट अप्लाई होंगे. इसके अलावा एअर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न मेंबर सभी टिकटों पर डबल लॉयल्टी बोनस का फायदा भी ले सकते हैं.