मुंबई : भारतीय शेयर बाजार जून माह में सिर्फ एक दिन बंद है, वो भी बकरीद के मौके पर. देशभर में ईद-उल-अजहा या बकरीद 29 जून को मनाई जा रही है. स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई और एनएसई, जो देश के प्रमुख बाजार हैं, बकरीद के मौके पर 29 जून को बंद हैं. पहले शेयर बाजार 28 जून को बंद होने वाला था. लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में 29 जून को बकरीद के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी, जिसके चलते शेयर बाजार 29 जून को बंद है. इसी के साथ इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में छोटा कारोबारी सप्ताह मनाया जाएगा क्योंकि इसमें सामान्य पांच के बजाय चार दिन कारोबार होगा.
आइडियाफोर्ज आईपीओ की सब्सक्रिप्शन तारीख भी बदली
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने संशोधित अवकाश कार्यक्रम की व्याख्या करते हुए एक नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि बकरीद के चलते घरेलू शेयर बाजार की छुट्टी को 28 जून, 2023 से बदलकर 29 जून, 2023 कर दिया गया है. जिसके चलते इस दिन एनएसई और बीएसई पर कोई ट्रेडिंग या व्यावसायिक संचालन नहीं होगा. शेयर बाजार की छुट्टियों में बदलाव का असर आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ की सदस्यता तिथियों पर भी पड़ा. पहले, आईपीओ सदस्यता 29 जून, 2023 तक खुली थी. हालांकि, संशोधित अवकाश कार्यक्रम के साथ इच्छुक निवेशकों के पास अब आईपीओ की सदस्यता के लिए 30 जून तक का समय है.
15 अगस्त को भी बाजार रहेगा बंद
बीएसई ने आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ के लिए अपडेटेड सदस्यता तिथियों के संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है. बकरीद के बाद शेयर बाजार सीधे अगस्त माह में बंद होगा. 15 अगस्त, 2023 को देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इस तरह इस साल शेयर मार्केट में कुल मिलाकर 15 दिन की छुट्टियां हैं, जिसमें बकरीद एकमात्र छुट्टी है जो जून के महीने में पड़ रही है.