ETV Bharat / business

Share Market : इन फैक्टर्स से तय होगी शेयर बाजार की चाल, 11 दिनों में FPI ने ₹3,272 करोड़ किया निवेश - खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े

अगले सप्ताह शेयर बाजार कैसा रहेगा? ये कई फैक्टस पर निर्भर करेगा. जिसमें थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े समेत हिंदुस्तान कॉपर और आईटीसी के तिमाही नतीजें शामिल है. जानें इस मामलों पर एक्सपर्ट की क्या राय है, पढ़ें पूरी खबर...

Share Market
शेयर मार्केट
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 12:51 PM IST

नई दिल्ली : सोमवार से खुलने वाला शेयर बाजार पूरे हफ्ते कैसा रहेगा, इस पर एक्सपर्ट ने अपनी राय साझा की है. इस पूरे महीने शेयर बाजार में सिर्फ एक दिन कारोबार नहीं होगा. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा. वहीं, सप्ताह के बाकी दिन मुद्रास्फीति के आंकड़े, वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों के रुख से शेयर मार्केट प्रभावित होगी.

जुलाई के लिए थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत के हॉलसेल प्राइस इंटेक्स (डब्ल्यूपीआई) और कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) मुद्रास्फीति के आंकड़ों, निर्यात और आयात के आंकड़ों पर नजर रहेगी. हमें उम्मीद है कि भारतीय बाजार सीमित दायरे में रहेगा. इस सप्ताह हिंदुस्तान कॉपर और आईटीसी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे. डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख और वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की चाल भी शेयर बाजारों में कारोबार को प्रभावित करेगी.

स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीना ने कहा-
'आने वाले दिनों में बाजार के रुझान को तय करने में व्यापक आर्थिक संकेत, रुपये की चाल और एफआईआई की गतिविधियां महत्वपूर्ण होंगी. घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं. वैश्विक स्तर पर जापान के मुद्रास्फीति के आंकड़े, चीन के आईआईपी के आंकड़े और अमेरिकी खुदरा बिक्री पर ध्यान दिया जाएगा.'

Share Market
विदेशी निवेशकों ने 11 दिनों में शेयर मार्केट में ₹3,272 करोड़ किया निवेश

वैश्विक अनिश्चितता के बीच शेयर बाजारों में FPI ने किया निवेश
वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, चीन में आर्थिक चिंता और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, 'चूंकि पिछले तीन महीनों से बाजार में तेजी है, इसलिए एफपीआई कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं.'

कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा-
'चीन में मांग घटने के कारण वैश्विक आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं. वैश्विक शेयर बाजारों में किसी भी कमजोरी से स्थानीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है और इसके चलते FPI आवक भी प्रभावित हो सकती है.'

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1-11 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 3,272 करोड़ रुपये का निवेश किया है. मॉर्निंगस्टार इंडिया के संयुक्त निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, 'जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर ने भावनाओं को समर्थन दिया.' समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने इक्विटी के अलावा ऋण बाजार में 2,860 करोड़ रुपये का निवेश किया.

ये भी पढे़ं-

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सोमवार से खुलने वाला शेयर बाजार पूरे हफ्ते कैसा रहेगा, इस पर एक्सपर्ट ने अपनी राय साझा की है. इस पूरे महीने शेयर बाजार में सिर्फ एक दिन कारोबार नहीं होगा. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा. वहीं, सप्ताह के बाकी दिन मुद्रास्फीति के आंकड़े, वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों के रुख से शेयर मार्केट प्रभावित होगी.

जुलाई के लिए थोक और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को जारी किए जाएंगे. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत के हॉलसेल प्राइस इंटेक्स (डब्ल्यूपीआई) और कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) मुद्रास्फीति के आंकड़ों, निर्यात और आयात के आंकड़ों पर नजर रहेगी. हमें उम्मीद है कि भारतीय बाजार सीमित दायरे में रहेगा. इस सप्ताह हिंदुस्तान कॉपर और आईटीसी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे. डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख और वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की चाल भी शेयर बाजारों में कारोबार को प्रभावित करेगी.

स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीना ने कहा-
'आने वाले दिनों में बाजार के रुझान को तय करने में व्यापक आर्थिक संकेत, रुपये की चाल और एफआईआई की गतिविधियां महत्वपूर्ण होंगी. घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं. वैश्विक स्तर पर जापान के मुद्रास्फीति के आंकड़े, चीन के आईआईपी के आंकड़े और अमेरिकी खुदरा बिक्री पर ध्यान दिया जाएगा.'

Share Market
विदेशी निवेशकों ने 11 दिनों में शेयर मार्केट में ₹3,272 करोड़ किया निवेश

वैश्विक अनिश्चितता के बीच शेयर बाजारों में FPI ने किया निवेश
वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता, चीन में आर्थिक चिंता और घरेलू अर्थव्यवस्था की स्थिरता के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, 'चूंकि पिछले तीन महीनों से बाजार में तेजी है, इसलिए एफपीआई कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं.'

कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा-
'चीन में मांग घटने के कारण वैश्विक आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं. वैश्विक शेयर बाजारों में किसी भी कमजोरी से स्थानीय बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है और इसके चलते FPI आवक भी प्रभावित हो सकती है.'

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1-11 अगस्त के दौरान भारतीय इक्विटी में शुद्ध रूप से 3,272 करोड़ रुपये का निवेश किया है. मॉर्निंगस्टार इंडिया के संयुक्त निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, 'जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर ने भावनाओं को समर्थन दिया.' समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने इक्विटी के अलावा ऋण बाजार में 2,860 करोड़ रुपये का निवेश किया.

ये भी पढे़ं-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.