मुंबई: शेयर मार्केट में आज चहल-पहल देखने को मिली है. बीएसई पर सेंसेक्स 329 अंकों के बढ़त के साथ पर कारोबार किया. वहीं, एनएसी पर निफ्टी ने 101 अकों के उछाल के साथ 19,148 पर करोबार किया है. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में बीपीसीएल, ओएजीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आरआईएल रहे. बीपीसीएल ने 3.74 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 347 पर कारोबार किया है. शेयर बाजार में एक बार फीर कई दिनों के बाद रौनक लौटी है.
यूपीएल, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, मारुती सुजुकी ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. वहीं, आज के कारोबार में अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर 1.99 फीसदी बढ़कर 2,310 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर 2.01 फीसदी चढ़कर 2,311 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है.
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ही बाजार गिर कर ओपन हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 135 अंकों के गिरावट के साथ 63.671 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 42 अंकों के गिरावट के साथ 19,018 पर ओफन हुआ. बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ खुले है. हालांकि, खुलते ही फिसल गए है. बाजार पर दबाव बनाने का काम बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी सेक्टर किए है.