मुंबई: बुधवार को भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजर में तेजी देखने को मिली है. बीएसई पर सेंसेक्स 683 अंकों के उछाल के साथ 63,831 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 202 अंकों के बढ़त के साथ 19,059 पर क्लोज हुआ. आज के बाजार में टॉप गेनर के लिस्ट में ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, कोल इंडिया लिमिटेड, अडाणी एंटरप्राइजेज शामिल रहे. डॉ रेडी, यूपीएल, एसबीआई लाइफ, एशियन पेंट ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. बता दें कि आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.5 फीसदी ऊपर के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स ग्रीन जोन में कारोबार किए है.
अमेरिका में बढ़ी हुई बॉन्ड यील्ड और पश्चिम एशिया में तनाव के कारण लगातार छह दिनों की गिरावट के दौरान शेयर बाजार में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हुई है. तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की 4.9 फीसदी की वृद्धि का मतलब है कि फेड आक्रामक बना रहेगा और लंबे समय तक ऊंची ब्याज दर व्यवस्था शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मार्केट के शुरूआत बढ़त के साथ हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 288 अंकों के बढ़त के साथ 63,422 पर खुला. वहीं,एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी के उछाल के साथ 18,934 पर ओपन हुआ.
वहीं, घरेलू शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेत और विदेशों में कमजोर अमेरिकी मुद्रा के बीच रुपये ने अपनी तीन दिन की गिरावट को रोक दिया और शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे बढ़कर 83.23 पर पहुंच गया है.