नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रविवार को क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (Cricket legend Mahendra Singh Dhoni) को अपना आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर (Official Brand Ambassador) बनाने की घोषणा की है. बैंक ने एक बयान में कहा है कि एसबीआई के ब्रांड एंबेसडर के रूप में धोनी विभिन्न विपणन और प्रचार अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
![Mahendra Singh Dhoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-10-2023/19886880_kk.jpg)
इसमें कहा गया है कि क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी में कई विशेषताएं है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है. धोनी का तनावपूर्ण परिस्थितियों में संयम बनाए रखने की क्षमता काफी प्रभावी है और प्रेशर में स्पष्ट सोच और तेजी से निर्णय लेने की उनकी प्रसिद्ध क्षमता उन्हें देश भर में अपने ग्राहकों और हितधारकों के साथ जुड़ने के लिए एसबीआई के साथ आदर्श विकल्प बनाती है.
बैंक ने आगे अपने बयान में कहा है महेंद्र सिंह धोनी से यह जुड़ाव विश्वसनीयता और नेतृत्व के मूल्यों को दर्शाते हुए, अपने ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने की बैंक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
बीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि एक संतुष्ट ग्राहक के रूप में धोनी का SBI के साथ जुड़ाव उन्हें हमारे ब्रांड के लोकाचार का एक आदर्श अवतार बनाता है. इस साझेदारी के साथ, हमारा लक्ष्य विश्वास, अखंडता और अटूट समर्पण के साथ राष्ट्र और हमारे ग्राहकों की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है.