ETV Bharat / business

Business Visas In India : यूएस ने भारत में बिजनेस वीजा जारी करने के काम में लायी तेजी - Arun Venkataraman

अमेरिका के वैश्विक बाजारों के लिए सहायक वाणिज्य मंत्री अरुण वेंकटरमन ने कहा कि भारत में बिजनेस वीजा जारी (Business Visas In India) का काम तेजी से चल रहा है. भारत में छात्रों को वीजा जारी करने के काम में भी प्रगति हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि भारत में बिजनेस वीजा (Business Visas In India) जारी करने के काम में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इसे और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. अमेरिका के वैश्विक बाजारों के लिए सहायक वाणिज्य मंत्री अरुण वेंकटरमन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत में छात्रों को वीजा जारी करने के काम में भी 'अद्भुत' प्रगति हुई है. उन्होंने कहा, "कारोबार के मोर्चे पर देखा जाए, तो हमने 2022 में महामारी पूर्व यानी 2019 की तुलना में अधिक एच1बी और एल वीजा जारी किए है. हम अभी भी अपने कर्मचारियों को बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं. अभी और काम करना बाकी है...हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

वेंकटरमन ने आगे कहा, "हम सीधे भर्ती की संख्या को दोगुना कर रहे हैं. हमें दूतावास में वीजा जारी करने की सुविधा देनी है." उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "महामारी की वजह से वीजा जारी करने की प्रक्रिया में कई चुनौतियां आई थीं." केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल में वाशिंगटन में कहा था कि भारत ने अमेरिका के साथ देश के लोगों को कारोबार वीजा जारी करने में अत्यधिक देरी पर चर्चा की है.

बता दें कि भारत के लोगों को बिजनेस वीजा जारी करने में हो रहे असामान्य विलंब के बारे में भारत ने अमेरिका के साथ बात की थी. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अमेरिका का भी इस विषय पर सकारात्मक रूख देखा गया है. भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम की बैठक के समापन के बाद गोयल ने संवाददाताओं से कहा, "हमने कहा कि बिजनेस वीजा जारी करने में काफी समय लग रहा है, जिसकी रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है, जिससे व्यापार, निवेश और कारोबार प्रभावित नहीं हों. हमारे इस अनुरोध पर काफी सकारात्मक रूख देखने को मिला."

गोयल ने बताया कि भारत ने अमेरिका से नियमित बिजनेस वीजा जारी करने की रफ्तार बढ़ाने का अनुरोध किया है, जो ऐसे लोगों के लिए होता है जो व्यापार एवं कारोबारी हितों के लिए छोटी यात्रा पर आते हैं. उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि पेशेवरों, कुशल कर्मचारियों, छात्रों, निवेशकों, कारोबारी यात्राओं पर जाने वाले लोगों की आवाजाही दोनों देशों के बीच बढ़ रही है. इससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में भी मदद मिल रही है."

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि भारत में बिजनेस वीजा (Business Visas In India) जारी करने के काम में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. इसे और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. अमेरिका के वैश्विक बाजारों के लिए सहायक वाणिज्य मंत्री अरुण वेंकटरमन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत में छात्रों को वीजा जारी करने के काम में भी 'अद्भुत' प्रगति हुई है. उन्होंने कहा, "कारोबार के मोर्चे पर देखा जाए, तो हमने 2022 में महामारी पूर्व यानी 2019 की तुलना में अधिक एच1बी और एल वीजा जारी किए है. हम अभी भी अपने कर्मचारियों को बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं. अभी और काम करना बाकी है...हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

वेंकटरमन ने आगे कहा, "हम सीधे भर्ती की संख्या को दोगुना कर रहे हैं. हमें दूतावास में वीजा जारी करने की सुविधा देनी है." उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "महामारी की वजह से वीजा जारी करने की प्रक्रिया में कई चुनौतियां आई थीं." केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल में वाशिंगटन में कहा था कि भारत ने अमेरिका के साथ देश के लोगों को कारोबार वीजा जारी करने में अत्यधिक देरी पर चर्चा की है.

बता दें कि भारत के लोगों को बिजनेस वीजा जारी करने में हो रहे असामान्य विलंब के बारे में भारत ने अमेरिका के साथ बात की थी. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि अमेरिका का भी इस विषय पर सकारात्मक रूख देखा गया है. भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम की बैठक के समापन के बाद गोयल ने संवाददाताओं से कहा, "हमने कहा कि बिजनेस वीजा जारी करने में काफी समय लग रहा है, जिसकी रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है, जिससे व्यापार, निवेश और कारोबार प्रभावित नहीं हों. हमारे इस अनुरोध पर काफी सकारात्मक रूख देखने को मिला."

गोयल ने बताया कि भारत ने अमेरिका से नियमित बिजनेस वीजा जारी करने की रफ्तार बढ़ाने का अनुरोध किया है, जो ऐसे लोगों के लिए होता है जो व्यापार एवं कारोबारी हितों के लिए छोटी यात्रा पर आते हैं. उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि पेशेवरों, कुशल कर्मचारियों, छात्रों, निवेशकों, कारोबारी यात्राओं पर जाने वाले लोगों की आवाजाही दोनों देशों के बीच बढ़ रही है. इससे हमारे द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में भी मदद मिल रही है."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.