ETV Bharat / business

Small Saving Schemes: PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को झटका, पढ़ें खबर - छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज

छोटी बचत योजनाओं पर कितना ब्याज मिलेगा, इसके लिए गोपीनाथ समिति ने सरकारी बॉन्ड से जुड़ा एक फॉर्मूला दिया था. अगर इस फॉर्मूले पर अमल किया जाता तो इन योजनाओं के इन्वेस्टर्स को तुरंत बड़ा फायदा मिलता. हालांकि सरकार ने इस बार भी ऐसा नहीं किया.

Small Saving Schemes
छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज स्थिर
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:16 AM IST

नई दिल्ली: सरकार ने उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती ब्याज दरों के बीच वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पीपीएफ और एनएससी पर जुलाई-सितंबर, 2022 की तिमाही में क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर मिलती रहेगी. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही से ही लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी. लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती हैं. एक वर्षीय सावधि जमा योजना के तहत दूसरी तिमाही में 5.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. वहीं, बचत जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत सालाना पर बनी रहेगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित पांच वर्षीय बचत योजना पर 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

पढ़ें: सभी छोटी बचत योजनाओं पर चली कैंची, एक फीसदी से अधिक घटी ब्याज दर

एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. इसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा. वहीं पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: सरकार ने उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती ब्याज दरों के बीच वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पीपीएफ और एनएससी पर जुलाई-सितंबर, 2022 की तिमाही में क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर मिलती रहेगी. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही से ही लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी. लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरें तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती हैं. एक वर्षीय सावधि जमा योजना के तहत दूसरी तिमाही में 5.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. वहीं, बचत जमा पर ब्याज दर चार प्रतिशत सालाना पर बनी रहेगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए संचालित पांच वर्षीय बचत योजना पर 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

पढ़ें: सभी छोटी बचत योजनाओं पर चली कैंची, एक फीसदी से अधिक घटी ब्याज दर

एक से पांच साल की सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. इसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा. वहीं पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.