ETV Bharat / business

Shoppers Stop Share Fell: सीईओ के इस्तीफे के बाद शॉपर्स स्टॉप का शेयर 10 फीसदी गिरा, तीन साल में सबसे ज्यादा - शॉपर्स स्टॉप का शेयर गिरा

शॉपर्स स्टॉप कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. इसका शेयर 10 फीसदी से गिरकर 728.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जो कि तीन साल में अपने निचले स्तर पर है. पढे़ं पूरी खबर...

Shoppers Stop Share Fell
शॉपर्स स्टॉप के शेयर में भारी गिरावट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : रिटेल चेन शॉपर्स स्टॉप के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. जो कि 3 साल में सबसे अधिक है. कंपनी के शेयर में 10.29 फीसदी या 83.60 रुपये से गिरकर 728.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जो कि 52 सप्ताह में सबसे कम है. वहीं, कंपनी का उच्चतम शेयर प्राइस 888.50 रुपये तक पहुंचा है.

बता दें कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेणु नायर ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. ताकि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकें और अन्य विकल्प तलाश सकें. इस्तीफा 31 अगस्त से लागू होगा. कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए योगदान की सराहना की है.

Shoppers Stop Share Fell
शॉपर्स स्टॉप के शेयर में भारी गिरावट

1 सितंबर से कविंद्र मिश्रा होंगे एडिशनल डायरेक्टर
वेणु नायर कंपनी के अधिकारी के रूप में अगले छह महीनों तक नए सीईओ को मार्गदर्शन और सलाह देना जारी रखेंगे. कंपनी के निदेशक मंडल ने एडिशनल डायरेक्टर के रूप में 1 सितंबर से कविंद्र मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उन्हें 1 सितंबर से तीन साल की अवधि के लिए मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और सीईओ- होमस्टॉप के पद से कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत (Promoted) किया गया है.

कंपनी के शेयर में 3 साल में 380 फीसदी उछाल
कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस. नागेश बीच की अवधि के दौरान काम संभालेंगे. वह कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का मार्गदर्शन और प्रशिक्षण भी करेंगे. बता दें, शॉपर्स स्टॉप के शेयर 31 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड हुए थे. उस समय इसके शेयर की कीमत 149.38 रुपये थी और 25 अगस्त 2023 को शेयर की कीमत बढ़कर 719.45 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयरों में पिछले तीन सालों में 380 पर्सेंट का उछाल आया है.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस के साथ एकस्ट्रा इनपुट)

नई दिल्ली : रिटेल चेन शॉपर्स स्टॉप के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को इसके शेयर की कीमत में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. जो कि 3 साल में सबसे अधिक है. कंपनी के शेयर में 10.29 फीसदी या 83.60 रुपये से गिरकर 728.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जो कि 52 सप्ताह में सबसे कम है. वहीं, कंपनी का उच्चतम शेयर प्राइस 888.50 रुपये तक पहुंचा है.

बता दें कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेणु नायर ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. ताकि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकें और अन्य विकल्प तलाश सकें. इस्तीफा 31 अगस्त से लागू होगा. कंपनी के निदेशक मंडल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए योगदान की सराहना की है.

Shoppers Stop Share Fell
शॉपर्स स्टॉप के शेयर में भारी गिरावट

1 सितंबर से कविंद्र मिश्रा होंगे एडिशनल डायरेक्टर
वेणु नायर कंपनी के अधिकारी के रूप में अगले छह महीनों तक नए सीईओ को मार्गदर्शन और सलाह देना जारी रखेंगे. कंपनी के निदेशक मंडल ने एडिशनल डायरेक्टर के रूप में 1 सितंबर से कविंद्र मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उन्हें 1 सितंबर से तीन साल की अवधि के लिए मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और सीईओ- होमस्टॉप के पद से कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत (Promoted) किया गया है.

कंपनी के शेयर में 3 साल में 380 फीसदी उछाल
कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस. नागेश बीच की अवधि के दौरान काम संभालेंगे. वह कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का मार्गदर्शन और प्रशिक्षण भी करेंगे. बता दें, शॉपर्स स्टॉप के शेयर 31 जुलाई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड हुए थे. उस समय इसके शेयर की कीमत 149.38 रुपये थी और 25 अगस्त 2023 को शेयर की कीमत बढ़कर 719.45 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के शेयरों में पिछले तीन सालों में 380 पर्सेंट का उछाल आया है.

ये भी पढ़ें-

(आईएएनएस के साथ एकस्ट्रा इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.