ETV Bharat / business

Share Market Update: शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स- निफ्टी चढ़े - डॉलर के मुकाबले रुपया

मई महीने के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों में तेजी देखी गई. सेंसेक्स 62,915.09 अंक पर पहुंच गया. तो वहीं, निफ्टी 18,609.50 पर कारोबार कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market Update
शेयर मार्केट
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 12:00 PM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367.98 अंक चढ़कर 62,915.09 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 75.35 अंक बढ़कर 18,609.50 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी प्रमुख रूप से बढ़े. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.17 फीसदी उछलकर 77.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

डॉलर के मुकाबले रुपया
विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 82.53 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.47 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.53 पर आ गया.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर सूचकांक में तेजी के कारण भारतीय रुपया कमजोर खुला. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 104.10 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.17 फीसदी बढ़कर 77.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 658.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367.98 अंक चढ़कर 62,915.09 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 75.35 अंक बढ़कर 18,609.50 पर था.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी प्रमुख रूप से बढ़े. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक में गिरावट हुई. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.17 फीसदी उछलकर 77.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

डॉलर के मुकाबले रुपया
विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 82.53 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.47 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 82.53 पर आ गया.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर सूचकांक में तेजी के कारण भारतीय रुपया कमजोर खुला. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 104.10 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.17 फीसदी बढ़कर 77.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 658.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(पीटीआई- भाषा)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.