मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 100 अधिक अंकों के उछाल के साथ 69,666 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.25 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 20,952 अंकों पर खुला. शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और एमएंडएम सेंसेक्स पर बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. वहीं, एलटीआईमाइंडट्री, यूपीएल और हिंडाल्को निफ्टी में टॉप पर कारोबार करते दिखें.
गुरुवार को बाजार का हाल
एक सप्ताह की तेज बढ़त के बाद, गुरुवार के कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों की नकारात्मक शुरुआत देखी गई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 261 अंकों की गिरावट के साथ 69,391 पर खुला था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 20,873 पर ओपन हुआ था. एचयूएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले और सन फार्मा को शेयरों ने सेंसेक्स में गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे थे. वहीं, अपोलो हॉस्पिटल, ओएनजीसी और ब्रिटानिया निफ्टी में टॉप पर कारोबार कर रहे थे.
रेड जोन में बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. बीएसई पर सेंसेक्स 117 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 69,536 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 20,911 पर क्लोज हुआ था. पिछले सात कारोबारी सत्रों में बेंचमार्क सूचकांकों में करीब 6 फीसदी की तेजी आई थी. हालांकि, व्यापक सूचकांक गुरुवार को बढ़त के साथ समाप्त होने में कामयाब रहे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप 0.3 फीसदी बढ़ा. सेक्टरों में बिजली शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, जबकि चीनी शेयरों में आज जोरदार बिकवाली देखी गई थी.