मुंबई : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक मामूली बढ़त के साथ ओपन हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 64 अंक के बढ़त के साथ 66,439.09 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.75 फीसदी बढ़त के साथ 20,111.70 पर ओपन हुआ. हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक, ग्रासिम, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
आज बाजार में उतरेंगे इनके शेयर
व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.13 प्रतिशत और 0.34 प्रतिशत की बढ़त देखी जा रही है. सेक्टरों में, निफ्टी बैंक, ऑटो, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी, फार्मा और प्राइवेट बैंक सूचकांक 0.2 प्रतिशत बढ़े हैं. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी आईटी में 0.23 फीसदी की गिरावट आई है. नया सूचीकरण टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल रिफाइनरी और फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज शेयर बाजार में उतरेंगे.
बुधवार को बाजार का हाल
बुधवार को शेयर बाजार में गजब का उछाल देखने को मिला था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक बड़े लेवल को पार कर लिया था. लगभग 16 साल के बाद BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया. बीएसई पर सेंसेक्स 702 अंकों की बढ़त के साथ 66,876.90 पर क्लोज हुआ था. वहीं एनएसई पर निफ्टी 1.04 फीसदी बढ़त के साथ 20,097.05 अंकों पर बंद हुआ था. निफ्टी50 बेंचमार्क सूचकांकों ने बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और चुनिंदा निजी बैंकों के शेयरों की अगुवाई में शानदार रैली की थी.