मुंबई: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट के शुरूआत बढ़त के साथ हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 288 अंकों के बढ़त के साथ 63,422 पर खुला. वहीं,एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी के उछाल के साथ 18,934 पर ओपन हुआ. सेंसेक्स, निफ्टी प्री-ओपनिंग से ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे थे. आज के बाजार में आरआईएल, कोलगेट, एनएलसी इंडिया फोकस में रहेंगे.
गुरुवार को भारतीय बाजार लगातार छठे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 938 अंकों के भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 280 अंकों के गिरवाट के साथ क्लोज हुआ. पिछले 6 दिनों में बीएसई का मार्केट कैप में 22 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 800 अंक से अधिक गिरकर 64,000 अंक नीचे आ गया है. बीएसई पर सेंसेक्स 336 अंकों से टूट कर 63,675 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 95 अंकों के गिरावट के साथ 19,002 पर ओपन हुआ.
गुरुवार को बड़ी गिरावट वाले शेयरों में एमएंडएम 3 फीसदी नीचे, बजाज फाइनेंस 2.8 फीसदी नीचे, टेक महिंद्रा 2.8 फीसदी नीचे, नेस्ले 2.4 फीसदी नीचे, बजाज फिनसर्व 2.4 फीसदी नीचे, एशियन पेंट्स 2.1 फीसदी नीचे हैं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कियी. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 2.57 फीसदी के भारी गिरावट के साथ कारोबार किया. बीएसई का मार्केट कैप 5.78 लाख करोड़ रुपये गिरा था.