मुंबई: कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 500 से अधिक अंकों की भारी गिरावट के साथ 70,106 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 21,021 पर खुला. आज सुबह सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एक्सिस बैंक, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील काफी ज्यादा घाटे में कारोबार करते नजर आए. वहीं रिलायंस के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
बता दें, शांति स्पिनटेक्स, आरबीजेड ज्वैलर्स, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग और हैप्पी फोर्जिंग्स के आईपीओ की सदस्यता आज बंद हो जाएगी. वहीं, इनोवा कैपटैब का आईपीओ आज खुल रहा है, जबकि आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा.
बुधवार को बाजार का हाल
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 930 से अधिक अंकों की भारी गिरावट के साथ 70,506 पर क्लोज हुआ था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ 21,106 पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सत्र के आखिरी में इक्विटी बाजार में तेजी से गिरावट आई थी. बता दें, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स सुबह के सौदों में 71,913 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था, वहीं निफ्टी ने भी कल21,593 की रिकॉर्ड ऊंचाई छूल लिया था.
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर और निफ्टी के 50 में से 46 स्टॉक अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, यूपीएल, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एमएंडएम, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स 6 फीसदी के भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एसबीआई, ग्रासिम, अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को, टेक एम, एलएंडटी, और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई थी.