मुंबई : सप्ताह के अंतिम दिन भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार रही. बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 67,662.53 अंक पर कारोबार कर रहा है. तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला. निफ्टी-50 0.20 फीसदी या 39.30 अंक बढ़कर 20,156 अंक पर ओपन हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद गिरकर 20.132 अंक पर आ गया. इससे पहले गुरुवार को निफ्टी 20,103 अंक पर क्लोज हुआ था.
आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी में बजाज ऑटो, हिंडोलका, टाटा स्टील और विप्रो जैसे शेयर टॉप गेनर हैं. वहीं, HUL, एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाटा कंपनी और अडाणी पोर्ट्स जैसे शेयर घाटे में कारोबार कर रहे हैं. आज आईटी शेयरों में रैली देखने को मिल रही है.
अमेरिका बाजार में बढ़त का सीधा असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है. कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था. डाउ जोन्स 0.96 फीसदी मजबूती के साथ क्लोज हुआ था. इसी तरह एसएंडपी 500 में 0.84 फीसदी की और नेस्डैक में 0.81 फीसदी की तेजी रही. वही, बात करें एशियाई बाजार की तो सप्ताह के अंतिम दिन यहां भी तेजी देखी गई. जापान के शेयर बाजार निक्की में 1 फीसदी की उछाल रही, तो टॉपिक इंडेक्स भी लगभग 1 फीसदी चढ़ा हुआ था.