मुंबई: दिवाली के बाद शेयर बाजार धड़ाम. शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई पर सेंसेक्स 267.29 अंकों की गिरावट के साथ 64,992.161 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 19,455.45 पर ओपन हुआ है.
बता दें, प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रविवार को विशेष महूर्त कारोबारी सत्र में आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे. संवत 2080 के पहले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 354.77 अंक बढ़कर 65,259.45 पर बंद हुआ था. आईटी, अवसंरचना और ऊर्जा शेयरों में बढ़त के कारण एनएसई निफ्टी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 19,525.55 पर बंद हुआ था.
वहीं, शुक्रवार को समाप्त पूरे संवत वर्ष 2079 के दौरान बीएसई सेंसेक्स 5,073.02 अंक चढ़ा था. जबकि निफ्टी में 9.55 फीसदी की तेजी आई थी. मुहूर्त कारोबारी सत्र के दौरान इंफोसिस में सबसे ज्यादा 1.41 फीसदी की देखी गई थी. इसके अलावा विप्रो, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स में भी उल्लेखनीय बढ़त हुई. सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा ही घाटे में थी.
पढ़ें: दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग : सेंसेक्स 65,259 पर, निफ्टी 100 अंक चढ़कर 19,525 पर बंद
बीएसई मिडकैप में 0.67 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 1.14 प्रतिशत की बढ़त हुई देखी गई. सांकेतिक कारोबारी सत्र का आयोजन शाम छह बजे से 7.15 बजे के बीच किया गया था.