नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 57 अंकों के गिरावट के साथ 69,493 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.09 फीसदी के गिरावट के साथ 20,887 पर खुला. आज के कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक फोकस में रहेंगे.
अमेरिकी शेयर बाजार
अमेरिकी शेयर मंगलवार को साल की नई ऊंचाई पर बंद हुए, मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा दर में कटौती के समय के बारे में विचारों में कोई बदलाव नहीं आया, क्योंकि निवेशक बुधवार को केंद्रीय बैंक के साल के आखिरी नीतिगत फैसले का इंतजार कर रहे थे.
मगंलवार का ऐसा रहा बाजार का हाल
12 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी सूचकांक निफ्टी 20,900 के आसपास निचले स्तर पर बंद हुए थे. सेंसेक्स 377.50 अंक या 0.54 फीसदी नीचे 69,551.03 पर और निफ्टी 90.70 अंक या 0.43 फीसदी नीचे 20,906.40 पर क्लोज हुआ था.
बीपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स, मारुति सुजुकी, सन फार्मा और आयशर मोटर्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया. वहीं, बाजार के टॉप गेनर के लिस्ट में एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस बैंक शामिल रहे. मेटल को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय इंडेक्स कैपिटल वस्तुओं, तेल एवं गैस, बिजली और रियल्टी में 1 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए थे. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरे.