मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 980 अंक से अधिक गिरकर 55,000 अंक से नीचे आ गया. 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 980.45 अंक गिरकर 54,721.78 पर आ गया. इस बीच एनएसई निफ्टी 300.15 अंक गिरकर 16,382.50 पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर शुरुआती कारोबार में गिरे. गुरुवार को कारोबार में अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंजों में भी भारी गिरावट आई थी.
गुरुवार को बीएसई का बेंचमार्क महज 33.20 अंक या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 55,702.23 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 5.05 अंक या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 16,682.65 पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 फीसदी उछलकर 111.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.